बीकानेर. शिक्षक पात्रता परीक्षा पीटीईटी (PTET Exam 2021) आज बुधवार को प्रदेश के 33 जिलों के साथ ही 6 तहसील मुख्यालयों के दो हजार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा में डेढ़ लाख सीटों के लिए करीब 6 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
परीक्षा के संबंध में पीटीईटी समन्वयक डॉ. जीपी सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 1445 महाविद्यालयों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए करीब 51 हजार वीक्षक नियुक्त किए गए हैं तो वहीं 12 हजार से ज्यादा पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि परीक्षा एक पारी में ही आयोजित की जाएगी और परीक्षा के लिए 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में 96,593 महिला अभ्यर्थी हैं तो वहीं 2 वर्षीय पाठ्यक्रम में 2,45,652 महिला अभ्यर्थी परीक्षा देंगीं. जीपी सिंह ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन (Covid-19 Guideline) को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर पूरी व्यवस्था की गई है. साथ ही परीक्षार्थियों को पानी की एक बोतल लाने की भी छूट दी गई हैं. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा परीक्षार्थी जयपुर में करीब 85 हजार तो वहीं सबसे कम 3,340 परीक्षार्थी जैसलमेर में हैं.
परीक्षा केंद्रों पर की जाएगी कोरोना गाइडलाइन की पालना, मास्क और सैनिटाइजर जरूरी...
8 सितंबर को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होने वाली इस परीक्षा में कोविड गाइडलाइन की पूरी तरह पालना करने के निर्देश पहले से ही जारी किए जा चुके हैं. परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा. मास्क और सैनिटाइजर भी जरूरी होंगे. सभी केंद्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी और हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा के दौरान भी शारीरिक दूरी संबंधी नियमों की पालना की जाएगी. प्रवेश पत्र के साथ परीक्षार्थियों को फोटो युक्त पहचान पत्र भी साथ लाना होगा.