बीकानेर. जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक निजी बैंक के कर्मचारी से दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट की घटना सामने आई (Private bank employees looted in Bikaner) है. घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया, जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर विश्नोई सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
महावीर विश्नोई ने बताया कि पीड़ित फाइनेंस बैंक का कलेक्शन कर्मचारी आमिर पेमासर का रहने वाला है. वह नापासर में कलेक्शन का काम करता है. पीड़ित ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह गुरुवार को नापासर से बीकानेर आ रहा था. इस दौरान गाढवाला के पास चौराहे पर सामने से बोलेरो में सवार चार लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसका बैग छीन कर भाग गए. पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. थानाधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई है और अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. आरोपी फरार हैं. थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने लूट की राशि 3-4 लाख रुपए बताई है.