ETV Bharat / city

Ambedkar Jayanti in Bikaner : गोविंद मेघवाल ने दिखाई ताकत...बोले- पार्टी कहेगी तो चुनाव जरूर लड़ेंगे, लेकिन अर्जुन मेघवाल को नहीं जीतने देंगे - गोविंद मेघवाल ने दिखाई ताकत

संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर (Ambedkar Jayanti in Bikaner) बीकानेर में कांग्रेस की ओर से रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुटे. इस दौरान गहलोत कैबिनेट के मंत्री गोविंद मेघवाल ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंन केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को भी लपेटे में लिया और कहा कि मोदी के मंत्री ने बीकानेर के लिए कुछ भी नहीं किया.

Power Politcs of Govind Meghwal
गोविंद मेघवाल ने दिखाई ताकत
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 7:46 PM IST

बीकानेर. अंबेडकर जयंती के मौके पर बीकानेर में गहलोत कैबिनेट के मंत्री गोविंद मेघवाल की अगुवाई में सामाजिक एकता (Power Politcs of Govind Meghwal) रैली का आयोजन किया गया. रैली में राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष विधायक कृष्णा पूनिया, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान, विधायक नरेंद्र बुडानिया सहित बीकानेर जिले के अनेक कांग्रेस नेता मौजूद रहे. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने जहां देश में सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ निशाना साधा तो वही मंत्री गोविंद मेघवाल ने भी अपने संबोधन में अपने क्षेत्र में कराए हुए विकास कार्यों को गिनाया.

उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा-आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. करीब 4 घंटे तक चली सभा के बाद सादुल क्लब से अंबेडकर सर्किल तक सब लोग रैली के रूप में पहुंचे, जहां आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा कि देश में सांप्रदायिक ताकते सिर उठा रही हैं. पिछले 7 सालों में मोदी सरकार केवल 2 लोगों के लिए काम कर रही है और देश की नवरत्न कंपनियां और रेलवे, बीएसएनएल सहित अन्य जगहों पर निजीकरण किया जा रहा है. रोजगार के अवसर खत्म किए जा रहे हैं.

क्या कहा गोविंद मेघवाल ने...

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर साधा निशाना : इस दौरान कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल पर (Govind Meghwal on Union Minister Arjun Ram Meghwa) जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अर्जुन मेघवाल ने पिछले 12 सालों में बीकानेर में विकास की कोई काम नहीं किए हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उन्हें चुनाव जिताया, अब वे लोग भी उनसे दूर हो चुके हैं. अर्जुन राम मेघवाल की हुई रैली में इसका उदाहरण देखने को मिला है, जहां बहुत कम लोग इकट्ठा हुए. वहीं, आज गुरुवार को हजारों की तादाद में लोग जमा हुए हैं.

Ambedkar Jayanti in Bikaner
सभा के दौरान कांग्रेस समर्थक

पढ़ें : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का सीएम पर जुबानी हमला: कहा-गहलोत का करौली हिंसा को बीजेपी अध्यक्ष से जोड़ना शर्मनाक

2024 में हराएंगे : बातचीत में मंत्री गोविंद मेघवाल ने एक बार फिर दोहराया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में जहां (Minister Govind Ram Meghwal Alleged BJP) प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी वहीं 2024 में बीकानेर लोकसभा सीट से अर्जुन मेघवाल को भी हरा कर दम लेंगे. हालांकि, उन्होंने खुद बेटी सरिता चौहान की दावेदारी के सवाल पर कहा कि पार्टी अगर टिकट देगी तो हम चुनाव जरूर लड़ेंगे, क्योंकि हम राजनीतिक आदमी हैं, लेकिन अर्जुन मेघवाल को नहीं जितने देंगे.

पढ़ें : बड़ा दलित नेता कौन? डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अर्जुन मेघवाल और गोविंद मेघवाल के कार्यक्रम बने 'रणक्षेत्र'

बीकानेर. अंबेडकर जयंती के मौके पर बीकानेर में गहलोत कैबिनेट के मंत्री गोविंद मेघवाल की अगुवाई में सामाजिक एकता (Power Politcs of Govind Meghwal) रैली का आयोजन किया गया. रैली में राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष विधायक कृष्णा पूनिया, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान, विधायक नरेंद्र बुडानिया सहित बीकानेर जिले के अनेक कांग्रेस नेता मौजूद रहे. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने जहां देश में सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ निशाना साधा तो वही मंत्री गोविंद मेघवाल ने भी अपने संबोधन में अपने क्षेत्र में कराए हुए विकास कार्यों को गिनाया.

उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा-आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. करीब 4 घंटे तक चली सभा के बाद सादुल क्लब से अंबेडकर सर्किल तक सब लोग रैली के रूप में पहुंचे, जहां आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा कि देश में सांप्रदायिक ताकते सिर उठा रही हैं. पिछले 7 सालों में मोदी सरकार केवल 2 लोगों के लिए काम कर रही है और देश की नवरत्न कंपनियां और रेलवे, बीएसएनएल सहित अन्य जगहों पर निजीकरण किया जा रहा है. रोजगार के अवसर खत्म किए जा रहे हैं.

क्या कहा गोविंद मेघवाल ने...

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर साधा निशाना : इस दौरान कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल पर (Govind Meghwal on Union Minister Arjun Ram Meghwa) जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अर्जुन मेघवाल ने पिछले 12 सालों में बीकानेर में विकास की कोई काम नहीं किए हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उन्हें चुनाव जिताया, अब वे लोग भी उनसे दूर हो चुके हैं. अर्जुन राम मेघवाल की हुई रैली में इसका उदाहरण देखने को मिला है, जहां बहुत कम लोग इकट्ठा हुए. वहीं, आज गुरुवार को हजारों की तादाद में लोग जमा हुए हैं.

Ambedkar Jayanti in Bikaner
सभा के दौरान कांग्रेस समर्थक

पढ़ें : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का सीएम पर जुबानी हमला: कहा-गहलोत का करौली हिंसा को बीजेपी अध्यक्ष से जोड़ना शर्मनाक

2024 में हराएंगे : बातचीत में मंत्री गोविंद मेघवाल ने एक बार फिर दोहराया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में जहां (Minister Govind Ram Meghwal Alleged BJP) प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी वहीं 2024 में बीकानेर लोकसभा सीट से अर्जुन मेघवाल को भी हरा कर दम लेंगे. हालांकि, उन्होंने खुद बेटी सरिता चौहान की दावेदारी के सवाल पर कहा कि पार्टी अगर टिकट देगी तो हम चुनाव जरूर लड़ेंगे, क्योंकि हम राजनीतिक आदमी हैं, लेकिन अर्जुन मेघवाल को नहीं जितने देंगे.

पढ़ें : बड़ा दलित नेता कौन? डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अर्जुन मेघवाल और गोविंद मेघवाल के कार्यक्रम बने 'रणक्षेत्र'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.