ETV Bharat / city

बीकानेर में 5 थानाधिकारियों की पोस्टिंग, 50 दिन बाद कोटगेट को मिला थानेदार - बीकानेर पुलिस न्यूज

बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने मंगलवार को जिले में 5 थाना अधिकारियों को बदलते हुए नए थाना अधिकारियों की नियुक्ति की है. इसके साथ ही पिछले 50 दिन से खाली पड़े कोटगेट थाना एसएचओ के पद पर भी नए थानेदार की नियुक्ति हो गई है.

police transfers in Bikaner, posting of police station officers in Bikaner
बीकानेर में 5 थानाधिकारियों की पोस्टिंग
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 9:24 PM IST

बीकानेर. जिले के पुलिस बेड़े में फेरबदल करते हुए मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने एक आदेश जारी कर पांच थानाधिकारियों की नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. जारी आदेशों में कोटगेट थानाधिकारी के पद पर पुलिस निरीक्षक मनोज माचरा को लगाया गया है.

पिछले 50 दिन से कोटगेट थानाधिकारी के पद खाली था. कोटगेट एसएचओ का पद खाली होने के चलते विधानसभा में भी मामला उठा था, लेकिन तय माने जा रहे नाम के इतर ऐन वक्त पर महिला थानाधिकारी रहे मनोज माचरा को कोटगेट की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा सदर थाना में सत्यनारायण गोदारा, महाजन में रमेश न्योल, पांचू में विकास विश्नोई और महिला थानाधिकारी के पद पर सुरेंद्र प्रजापत को लगाया गया है.

पढ़ें- राज्यपाल मिश्र ने किया NSS स्वयंसेवकों से संवाद, कहा- सेवा को अपने आचरण और व्यवहार में लाए युवा वर्ग

गौरतलब है कि कोटगेट एसएचओ को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही थी, लेकिन धरम पूनिया के पदोन्नत होकर अन्यत्र पदस्थापन के बाद 4 जनवरी से लगातार कोटगेट एसएचओ की सीट खाली थी.

बीकानेर. जिले के पुलिस बेड़े में फेरबदल करते हुए मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने एक आदेश जारी कर पांच थानाधिकारियों की नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. जारी आदेशों में कोटगेट थानाधिकारी के पद पर पुलिस निरीक्षक मनोज माचरा को लगाया गया है.

पिछले 50 दिन से कोटगेट थानाधिकारी के पद खाली था. कोटगेट एसएचओ का पद खाली होने के चलते विधानसभा में भी मामला उठा था, लेकिन तय माने जा रहे नाम के इतर ऐन वक्त पर महिला थानाधिकारी रहे मनोज माचरा को कोटगेट की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा सदर थाना में सत्यनारायण गोदारा, महाजन में रमेश न्योल, पांचू में विकास विश्नोई और महिला थानाधिकारी के पद पर सुरेंद्र प्रजापत को लगाया गया है.

पढ़ें- राज्यपाल मिश्र ने किया NSS स्वयंसेवकों से संवाद, कहा- सेवा को अपने आचरण और व्यवहार में लाए युवा वर्ग

गौरतलब है कि कोटगेट एसएचओ को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही थी, लेकिन धरम पूनिया के पदोन्नत होकर अन्यत्र पदस्थापन के बाद 4 जनवरी से लगातार कोटगेट एसएचओ की सीट खाली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.