ETV Bharat / city

बीकानेर: शनिवार को अब पुलिसकर्मियों को लगेगा कोरोना का टीका - बीकानेर शहर में कोरोना का टीका

बीकानेर में कोविड-19 के चरणबद्ध कार्यक्रम में शनिवार को पुलिसकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. वहीं इसको लेकर होने वाले टीकाकरण से पहले जिला कलेक्टर नमित मेहता ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि टीकाकरण के लिए सेंटर पर पहुंचा कोई भी व्यक्ति बिना टीकाकरण लगाए हुए वापस ना जाए.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बीकानेर समाचार, Bikaner news
कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड- 19 वैक्सीनेशन के संबंध में ली बैठक
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 10:33 AM IST

बीकानेर. जिले में कोविड- 19 वैक्सीनेशन के तहत शनिवार को पुलिस विभाग के पंजीकृत कार्मिकों का टीकाकरण होगा. इसको लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड- 19 वैक्सीनेशन के संबंध में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन करवाने पहुंचे चिन्हित सभी लोगों का टीकाकरण होना चाहिए.

वहीं अगर निश्चित समय में सभी लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाता है तो समय सीमा बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए सेंटर पर पहुंचा कोई भी व्यक्ति बिना टीकाकरण लगाए हुए वापस न जाए, यह सुनिश्चित किया जाए. वहीं जिला कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण के दौरान गाइडलाइन की पूरी पालना हो और सभी पंजीकृत लोगों के टीकाकरण के बाद आब्जर्वेशन में रखा जाए.

यह भी पढ़ें: भारतीय आर्थिक परियोजनाओं को रोकने की चीनी चाल, ETC समझौते से निकला श्रीलंका

इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य पर बारीकी से चिकित्सक और उनकी टीमों की नजर रहे. इसके साथ ही मेहता ने पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर परमेन्द्र सिरोही को कहा कि अस्पताल के जिरियाट्रिक सेन्टर और डायबिटीज सेन्टर में प्रतिदिन नियमित वैक्सीनेशन चलता रहे, और यह भी सुनिश्चित किया जाए. वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में 5 सेटअप लगाएं, जिससे सभी चिन्हित कार्मिकों का टीकाकरण एक ही दिन में पूरा हो जाए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस, राजस्व, नगर निगम के टीकाकरण से शेष रहे कार्मिकों को 9 फरवरी को टीकाकरण होगा.

वहीं इसी प्रकार 10 फरवरी को बाकी रहे हेल्थ केयर वकर्स का वेक्सीनेशन किया जाएगा. वहीं मेहता ने बताया कि नोखा, देशनोक और श्रीडूंगरगढ़ में राजस्व और अग्रिम पंक्ति वारियर्स का शुक्रवार को टीकाकरण किया गया. वहीं इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन बलदेव राम धोजक, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डाक्टर परमेन्द्र सिरोही, सीएमएचओ डाक्टर सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डाक्टर राजेश गुप्ता, डाक्टर नवल गुप्ता सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

बीकानेर. जिले में कोविड- 19 वैक्सीनेशन के तहत शनिवार को पुलिस विभाग के पंजीकृत कार्मिकों का टीकाकरण होगा. इसको लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड- 19 वैक्सीनेशन के संबंध में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन करवाने पहुंचे चिन्हित सभी लोगों का टीकाकरण होना चाहिए.

वहीं अगर निश्चित समय में सभी लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाता है तो समय सीमा बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए सेंटर पर पहुंचा कोई भी व्यक्ति बिना टीकाकरण लगाए हुए वापस न जाए, यह सुनिश्चित किया जाए. वहीं जिला कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण के दौरान गाइडलाइन की पूरी पालना हो और सभी पंजीकृत लोगों के टीकाकरण के बाद आब्जर्वेशन में रखा जाए.

यह भी पढ़ें: भारतीय आर्थिक परियोजनाओं को रोकने की चीनी चाल, ETC समझौते से निकला श्रीलंका

इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य पर बारीकी से चिकित्सक और उनकी टीमों की नजर रहे. इसके साथ ही मेहता ने पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर परमेन्द्र सिरोही को कहा कि अस्पताल के जिरियाट्रिक सेन्टर और डायबिटीज सेन्टर में प्रतिदिन नियमित वैक्सीनेशन चलता रहे, और यह भी सुनिश्चित किया जाए. वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में 5 सेटअप लगाएं, जिससे सभी चिन्हित कार्मिकों का टीकाकरण एक ही दिन में पूरा हो जाए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस, राजस्व, नगर निगम के टीकाकरण से शेष रहे कार्मिकों को 9 फरवरी को टीकाकरण होगा.

वहीं इसी प्रकार 10 फरवरी को बाकी रहे हेल्थ केयर वकर्स का वेक्सीनेशन किया जाएगा. वहीं मेहता ने बताया कि नोखा, देशनोक और श्रीडूंगरगढ़ में राजस्व और अग्रिम पंक्ति वारियर्स का शुक्रवार को टीकाकरण किया गया. वहीं इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन बलदेव राम धोजक, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डाक्टर परमेन्द्र सिरोही, सीएमएचओ डाक्टर सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डाक्टर राजेश गुप्ता, डाक्टर नवल गुप्ता सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.