बीकानेर. उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत बीकानेर में भी मंगलवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ हुई झड़प के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत बीच में आए और पुलिसकर्मी को धक्का देकर किनारे किया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से समझाकर किनारे किया.
दरअसल प्रदर्शन करने आए कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन देना चाह रहे थे. इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी कार्यकर्ता को रोक लिया जिस पर कांग्रेसी कार्यकर्ता भड़क गए. जिससे पुलिसकर्मी और कार्यकर्ता उलझ गए बाद में पुलिस अधिकारियों ने समझाइश करते हुए मामले को शांत कराया.
दरअसल प्रदर्शन करने आए कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन देना चाह रहे थे और इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी कार्यकर्ता को रोक लिया. इस पर कांग्रेसी कार्यकर्ता भड़क गए. दरअसल बीकानेर में यह घटना उस वक्त हुई जब एक और जयपुर में जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसानों पर दिल्ली सहित अन्य राज्यों में लाठीचार्ज को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा को निशाना बना रहे थे तो वहीं दूसरी और खुद की ही पार्टी के आह्वान पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान बीकानेर में पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच इस घटना को लेकर चर्चा होती दिखी.