बीकानेर. शिक्षा निदेशालय के सामने पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे चयनित शारीरिक शिक्षकों ने नौकरी देने की मांग को लेकर सुनवाई नहीं होने के विरोध में गुरुवार को भीख मांग कर अपना विरोध जताया. बता दें कि गुरुवार को शारीरिक शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन तेज करते हुए भीख मांग कर अपना विरोध जताया. पिछले एक साल से चयनित होने के बावजूद भी नौकरी मिलने की आस लगाए बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने कई दिन तक शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना देने के बाद यह कदम उठाया.
वहीं बेरोजगार शारीरिक शिक्षक सुमेर का कहना है कि पिछले एक साल से नौकरी की आस लगाए बैठे है. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. वहीं कई दौर के आश्वासनों के बाद नौकरी देने की बात कही गई, लेकिन अभी तक केवल आश्वासन ही मिल रहा है.
यह भी पढ़ें. निकाय चुनाव तैयारी : बीजेपी के बाद में आएगी कांग्रेस की पहली सूची, अभी तक मंथन का ही दौर जारी
जिले के शारीरिक शिक्षक पिछले कई दिनों से शिक्षा निदेशालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत से नियुक्ति की मांग करते हुए बेरोजगार शिक्षकों का कहना है कि लोकतंत्र में हर 5 साल में सरकार बदलती है. साथ ही एक निश्चित समय पर चुनाव होते हैं, नया मुख्यमंत्री पद की शपथ लेता है और अपनी कुर्सी पर बैठता है. लेकिन हम लोगों ने कड़े संघर्ष के बाद अपनी प्रतिभा दिखाते हुए पहले खिलाड़ी के तौर पर संघर्ष किया और उसके बाद में एग्जाम देकर चयनित हुए. लेकिन अब तक नौकरी की आस लगाए बैठे हैं.