बीकानेर. जसरासर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट और छीना झपटी के बाद अपहरण करने वाले एक बदमाश को जसरासर पुलिस ने बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, सोमवार देर रात ऊड़सर स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने आए युवकों और सेल्समैन के बीच पैसों को लेकर बातचीत हो गई थी.
उसके बाद बदमाशों ने कर्मचारी से मारपीट की, पैसे छीने और जाते-जाते गाड़ी में डालकर ले गए. बाद में पेट्रोल पंप से एक किलोमीटर दूर बदमाशों ने पीड़ित को गाड़ी से फेंक दिया, जिसके बाद मंगलवार शाम को पीड़ित ने पुलिस थाने में घटना को लेकर रिपोर्ट दी. साथ ही पुलिस ने घटना को लेकर पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: दूसरे की जमीन को अपनी बताकर MP के व्यापारी से 1 करोड़ की ठगी
थानाधिकारी देवीलाल सहारण ने मामले में चूरू के सांडवा निवासी अशोक कुमार को गिरफ्तार लिया है. वहीं अन्य दो बदमाश फरार है. थानाधिकारी देवीलाल ने बताया, पीड़ित और फरार अन्य दोनों बदमाश ऊड़सर के हैं. ऐसे में वे एक दूसरे को जानते भी हैं. पुलिस अन्य दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है.