बीकानेर. लंबे समय से खस्ता हाल शहर की सड़कों की दशा (bikaner road condition) सुधारने के लिए शासन और प्रशासन की ओर से मिले कोरे आश्वासन के बाद भी परिणाम 'ढाक के तीन पात' वाला है. शहर की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत को लेकर प्रशासन के समक्ष गुहार लगाकर थक चुके लोगों के बाद अब शहर के चित्रकार आगे आए हैं. चित्रकारों ने शुक्रवार को बीकानेर के नत्थूसर गेट पर सड़कों पर चित्रकारी (painting on the road) करते हुए लोगों का ध्यान खींचा. साथ ही नेताओं पर व्यंग्य किया.
चित्रकार मुकेश जोशी सांचीहर ने कहा कि शहर की सड़कों की हालत बिल्कुल खराब है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. यह हालात तब है जब बीकानेर जिले से केंद्र सरकार में एक मंत्री है और प्रदेश की सरकार में तीन मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत खराब होने के कारण लोगों आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इससे कई लगों को कमर में दर्द के साथ ही रीढ़ की हड्डी में समस्या पैदा होने लगी है.
पढ़ें. गहलोत सरकार के मंत्री का अजीबोगरीब बयान, हेमा नहीं कैटरीना के गालों जैसी हो सड़कें
मंत्री गुढ़ा पर भी कसा तंज
चित्रकार मोना सरदार डूडी ने कहा कि हाल ही में एक प्रदेश सरकार के मंत्री का अभिनेत्री के गालों जैसी सड़क बनाने को लेकर बयान आया था. लेकिन हमारा यह कहना है कि हमें अभिनेत्री की गालों जैसी सड़क नहीं बल्कि सड़क जैसी सड़क चाहिए. मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के उस बयान पर व्यंग्य (target the minister rajendra gudha) करते हुए चित्रकार मोना सरदार डूडी ने कहा कि गाल जैसी सड़क पर फिसलने का डर रहेगा. उन्होंने कहा कि लोग परेशान हैं और इन लोगों की परेशानी को हमने अपने चित्रकला के जरिए दिखाने का प्रयास किया है ताकि नेता इस पर ध्यान दें.
पढ़ें. बयान पर बवाल के बीच गुढ़ा की सफाई, कहा- गलत मायनों में ली गई बात, सभी औरतों को मानता हूं बहन के समान
क्योंकि जनता ने उन्हें अपने वोट से चुनाव जिताकर मंत्री बनाया है. इस दौरान चित्रकार मोना सरदार डूडी ने अपनी कुरेचन कला की खबर को ईटीवी भारत द्वारा दिखाए जाने पर धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि उनकी इस खबर के बाद देश भर से उनके पास बड़ी संख्या में लोगों ने संपर्क किया है और कला को सराहा है. टूटी सड़कों की स्थिति पर मोना सरदार डूडी ने कहा कि आज हमने इस अभियान की शुरुआत की है और आने वाले समय में शहर के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह से अभियान चलाकर नेताओं को जगाने का प्रयास करेंगे.