बीकानेर. लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश सरकार की ओर से चलाए गए जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को बीकानेर में भी अभियान का आगाज किया गया. इस दौरान जिले में 25 स्थानों पर पदयात्रा का आयोजन किया गया और मुख्य पदयात्रा बीकानेर में हुई. पदयात्रा में जिला कलेक्टर अमित मेहता और बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार पूरे रास्ते पैदल चले और लोगों को जागरूक रहने की अपील की.
बता दें कि पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद रिकवर होकर बीकानेर के जिला कलेक्टर नमित मेहता फिर से फील्ड में एक्टिव हो गए हैं. शुक्रवार को कोरोना से जंग जीतने के बाद पहली बार जिला कलेक्टर कोरोना जागरूकता के सार्वजनिक कार्यक्रम में आए. इस दौरान उन्होंने बीकानेर जिले में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर कहा कि लोगों की जागरूकता से ही कोरोना की चेन तोड़ने में मदद मिल सकती है.
उन्होंने कहा कि कोरोना की अभी तक कोई दवाई नहीं आई है. ऐसे में संक्रमण को रोकने सब की सामूहिक जिम्मेदारी है. सरकार के स्तर पर लोगों को जागरूक करने के किये जा रहे प्रयासों की कड़ी में ही इस पदयात्रा का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि संक्रमण फैल रहा है लेकिन ज्यादातर मामले एसिंप्टोमेटिक हैं. ऐसे में इसकी डॉक्टर से सलाह कर दवाई लेने से रिकवर होने के मामले भी बहुत ज्यादा है, जो कि अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि बीकानेर में पीबीएम अस्पताल में कोविड अस्पताल की व्यवस्थाओं में भी खासा सुधार हुआ है. संसाधनों की किसी प्रकार की कमी नहीं है और जरूरत के मुताबिक संसाधनों की उपलब्धता करवाई जा रही है.
ये पढ़ें: MBC आरक्षण की मांग पर शनिवार को गुर्जरों की महापंचायत, गुर्जर नेता हिम्मत सिंह भी होंगे शामिल
वहीं इस दौरान बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि कोरोना कोरोना को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है. लगातार सजग रहकर जागरूकता से ही इस पर जीत पाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करना होगा. संक्रमण के दौर में पुलिस की जवाबदेही और जिम्मेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन लोगों को भी समझना होगा. सख्ती में पुलिस की ओर से दी जा रही ढील पर उन्होंने कहा कि जुर्माना वसूलना याद दिला देना पर्याप्त नहीं है. बल्कि हमें अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा और फिर भी कहीं जरूरत पड़ेगी तो पुलिस सख्ती से भी पीछे नहीं हटेगी.