बीकानेर. जिले के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में बुधवार को एक दिवसीय प्रदर्शनी सृजन 2020, उड़ान 2020 प्रदर्शनी कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन ऊन व्यवसायी कमल कल्ला ने किया. इस अवसर पर कमल कल्ला ने छात्राओं को सृजनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया.
पढ़ें- बीकानेरः टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का केंद्रीय मंत्रालय दल ने किया दौरा
वहीं प्रधानाचार्य डॉक्टर संगीता सक्सेना ने स्वागत उद्बोधन दिया. अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्राओं के किए गए कार्यों की सराहना की. इस प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज ने महिलाओं में कौशल और स्वरोजगार विकास के लिए चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में जागरूकता लाने के लिए किया है.
प्रदर्शनी में कॉलेज की छात्राओं की ओर से डिजाइन किए हुए वस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई गई. साथ ही छात्राओं की ओर से तैयार उत्पादों का प्रदर्शन भी किया गया. हर साल की तरह इस साल भी इस प्रदर्शनी में कॉलेज के पांचों विभाग कॉस्टयूम डिजाइन एंड ड्रेस मेकिंग कमर्शियल आर्ट टैक्सटाइल डिजाइन की छात्राओं ने अपने डिजाइन प्रस्तुत किए.
इस प्रदर्शनी में इस सत्र में तैयार किए गए अलग-अलग प्रकार के डिजाइंस वस्त्र और सौंदर्य सज्जा का भी प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनी का अवलोकन कर अतिथियों ने छात्राओं की ओर से किए गए फैशन डिजाइनिंग के कार्यों को सराहा.
पढ़ें- बीकानेरः पुलिस ने किया डोडा पोस्त जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
प्रदर्शनी के बाद पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्राओं को पाठ्यक्रम, आगामी दिनों में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई ताकि छात्राएं अध्ययन के पश्चात फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकें.