बीकानेर. राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Day) सप्ताह का आगाज गुरुवार को बीकानेर में हुआ. पूरे सप्ताह बालिका सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सप्ताह के तहत पेंटिंग और ड्राइंग सहित अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी. वेबीनार के माध्यम से भी आयोजन होंगे.
बालिका सप्ताह के आगाज के तहत गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें नन्ही बालिकाओं के साथ ही युवतियां भी मौजूद रहीं. इस दौरान सजे धजे ऊंट और तांगों पर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के पोस्टर हाथ में लेकर बच्चियां रैली में शामिल हुईं.
यह भी पढ़ें: बीकानेर : गुरुद्वारे में सेवादार की तरह नजर आई विधायक सिद्धिकुमारी, कहा- यहां मिलता है सुकुन
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालिका सप्ताह के तहत इस तरह के विभिन्न आयोजन किए जाएंगे, जिससे लोगों में बालिकाओं को लेकर जागरूकता हो. साथ ही साथ समाज में एक माहौल सकारात्मक रूप से बालिकाओं को लेकर तैयार हो.
पुलिस के अब तक हाथ खाली
बीकानेर में बुधवार देर रात नया शहर थाना क्षेत्र में एक पशु चारे के व्यापारी के साथ लूट की वारदात सामने आई है. उसके थैले में रखे करीब एक लाख 20 हजार रुपये और कागजात लेकर बदमाश भाग गए. नया शहर थाना अधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि मामले को लेकर कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.