बीकानेर. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बीकानेर पहुंचे जहां उन्होंने सादुल क्लब मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान विश्व विख्यात देशनोक करणी माता और राम राम सा के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए मोदी ने देश में मजबूत सरकार की जरूरत बताई और जनता से कहा कि आपके एक वोट से चुनी गई मजबूत सरकार के चलते ही सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हो पाई.
इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती तो बीकानेर में भी विकास कर सकती थी लेकिन बीकानेर में किसानों के हक की जमीन को गलत तरीके से खरीदा गया. उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा का नाम लिए बिना कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है और यह परिवार देश को चलाना चाहता है लेकिन ऐसा संभव नहीं है.
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा इसलिए संभव नहीं हो सका क्योंकि अर्जुन मेघवाल ने संसद में जमीन की खरीद के मामले को उठाया और इसके बाद कांग्रेस और वह परिवार को चोट पहुंची है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहते हैं कि उनके पुत्र वैभव सहित कांग्रेस प्रदेश की 24 सीटें हार जाए लेकिन बीकानेर में अर्जुन मेघवाल नहीं जीत पाएं.
इससे पहले सादुल क्लब मैदान में प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे लोगों ने उनके आने पर जमकर मोदी-दी के नारे लगाए. इस दौरान मोदी ने झुककर सामने बैठी जनता का अभिवादन किया. सभा में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल के साथ ही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ सहित जिले के भाजपा विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे.
भाषण को बीच में रोका
बीकानेर में सभा के दौरान लगातार मोदी-मोदी के नारे लगते रहे. इसके चलते पीएम मोदी को एक बार भाषण बीच में रोकना पड़ा. उन्होंने रुकते हुए कहा कि यह उत्साह 6 मई को मतदान के दिन दिखाना है ताकि एक मजबूत सरकार चुनी जा सके.