बीकानेर. विधानसभा में बजट सत्र में चर्चा के दौरान बीकानेर के नोखा से भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने शुक्रवार को पेयजल परियोजनाओं से संबंधित चर्चा में भाग लेते हुए जिले और नोखा विधानसभा क्षेत्र की पेयजल समस्याओं को लेकर सदन में अपनी बात रखी. शायरी के माध्यम से अपनी बात कहते हुए विधायक बिश्नोई ने कहा कि जिस धरती से मैं आता हूं और उस धरती से आदरणीय कल्लाजी आते हैं वहां घी तो मिल जाता है लेकिन वहां पानी देखने को नहीं मिलता.
पढ़ें: राजस्थान आने से पहले इन 4 और राज्यों के लोगों को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट...
विधायक ने कहा कि पुरखों ने पानी को सहजने की बहुत बड़ी परंपरा विकसित की थी. उसे समय के साथ-साथ भूलते गए. पानी की बूंद-बूंद के लिए हमारा क्षेत्र तरस रहा है. पानी बहुत गहरा है फ्लोराइड युक्त बहुत भारी पानी है. जिसको जानवर भी नहीं पी सकते. विधायक विश्नोई ने कहा कि विधायक बनने के बाद जब भी सदन में मौका मिला अलग-अलग माध्यम से नोखा के लिए नहरी पानी परियोजना स्वीकृति हेतु पुरजोर मांग रखी.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक घर-घर नल से जल पहुंचाने की घोषणा की. 20 फरवरी 2020 को राजस्थान विधानसभा में इस सरकार का दूसरा बजट पेश हुआ और 23 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जलदाय मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला मुकाम आए तो लाखों लोगों के सामने नोखा में नहरी पानी की पुरजोर मांग रखी और 4 दिन बाद मुख्यमंत्री ने बजट चर्चा में हमारी मांग को ध्यान में रखते हुए नोखा को नहरी पानी की डीपीआर बनाने की घोषणा की.
आवारा पशुओं को लेकर प्रदर्शन
बीकानेर नगर निगम की ओर से शहर में आवारा घूम रहे गौवंश को नहीं पकड़े जाने से हुई घटनाओं के बाद शुक्रवार को कांग्रेसी पार्षदों ने नगर निगम के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया और नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश व्यक्त किया.