बीकानेर. नागरिकता संशोधन एक्ट और एनआरसी के विरोध में बुधवार को बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से बीकानेर बंद के आह्वान का असर मिला-जुला रहा. हालांकि दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल लीं, लेकिन बंद समर्थकों के समूह में आने के चलते कई जगह दुकानदार अपनी दुकान बंद करते भी नजर आए.
दरअसल, सुबह से ही सब्जी मंडी के बाहर बंद समर्थकों ने ताला लगा दिया. जिसके बाद दुकानदारों और 1 समर्थकों के बीच नोकझोंक भी हुई, हालांकि मौके पर पुलिस पहुंचने के बाद मामला शांत हो गया और मंडी खुल गई. फिलहाल बंद को लेकर एतिहयात तौर पर सुरक्षा के लिहाज से शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आई और मुख्य बाजारों में भी पुलिस जाब्ता पूरी तरह से मुस्तैद रहा.
पढ़ेंः अजमेर में CAA और NRC के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा की रैली, 1500 का लक्ष्य 100 भी नहीं हुए हाजिर
इधर, बीकानेर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता हाजी मकसूद अहमद ने कहा, कि सीएए और एनआरसी पूरी तरह से गलत है. आज केवल मुस्लिम समाज ही नहीं, बल्कि अन्य समाजों के और वर्ग के लोगों के लिए भी नुकसानदेह है. उन्होंने कहा, कि पूरे देश में इसका विरोध है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इसे समझ नहीं पा रहे हैं. शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की अगुवाई में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने एसपी प्रदीप मोहन शर्मा से मुलाकात कर दुकानदारों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग रखी.