बीकानेर. प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर मंगलवार को बीकानेर में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और नागरिक सुरक्षा मंत्री भजनलाल जाटव ने किसानों के साथ संवाद किया. इस दौरान इन मंत्रियों ने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के साथ कांग्रेस के खड़े होने की बात कही.
पढ़ें: राकेश टिकैत के बयान पर ब्राह्मण समाज में रोष...विप्र सेना उतरी विरोध में
मंत्री भजन लाल जाटव ने बीकानेर अनाज मंडी में व्यापारियों और किसानों के साथ संवाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों पर जबरन इस कानून को सौंपा जा रहा है और जिससे कॉर्पोरेट घरानों को फायदा होगा. हालांकि इस दौरान मंडी के व्यापारियों और किसानों ने राज्य सरकार की ओर से लगाया गया मंडी टैक्स को वापिस लेने की मांग भी की. इस दौरान जाटव के साथ पूर्व जिला प्रमुख जैसलमेर अंजना मेघवाल भी मौजूद रहीं.
पढ़ें: पूनिया ने CM पर साधा निशाना, कहा- आशा सहयोगिनियों की मांग को लेकर सरकार संवेदनहीन
वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र कोलायत और नोखा विधानसभा क्षेत्र में संवाद किया. इस दौरान भाटी के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी और कांग्रेस नेता फूलचंद ओला भी मौजूद रहे.