ETV Bharat / city

BJP नेताओं को दिल्ली में धरने पर बैठे किसान नजर नहीं आते: भंवर सिंह भाटी - भंवर सिंह भाटी

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी (Bhanwar Singh Bhati) सोमवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री भंवर सिंह ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की और आम लोगों से मिले. जन सुनवाई के दौरान मंत्री भंवर सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

Bhanwar Singh Bhati, Bikaner news
भंवर सिंह भाटी से बातचीत
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 10:06 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 2:39 PM IST

बीकानेर. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी (Bhanwar Singh Bhati visits Bikaner) सोमवार को बीकानेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) को लेकर कहा कि कोरोना में ये जनता के बीच नहीं आए लेकिन अब यात्राएं निकाल रहे हैं.

भंवर सिंह भाटी ने भाजपा और उसके नेता प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. कोविड में जनता के बीच नजर नहीं आए और अब कोविड का असर थोड़ा कम होने के बाद यात्राएं निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Rajasthan BJP state in-charge Arun Singh) दिल्ली से जयपुर आए लेकिन उन्हें दिल्ली में धरने पर बैठे किसान नजर नहीं आ रहे हैं.

भंवर सिंह भाटी से बातचीत पार्ट-1

उन्होंने कहा कि तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ और महंगाई के खिलाफ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पूरी कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है. उन्होंने कहा कि देश की जनता जानती है कि कोरोना काल में राजस्थान में किस ने बेहतर काम किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान से भाजपा को 25 सांसद मिले और मोदी सरकार बनी लेकिन राजस्थान को कोरोना काल में जनता की केंद्र सरकार ने कोई सुध नहीं ली.

भंवर सिंह भाटी से बातचीत पार्ट-2

यह भी पढ़ें. वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में छिड़ी सियासत: प्रीति शक्तावत को टिकट देने के विरोध में उतरे देवेंद्र शक्तावत

भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) विकास का विजन रखते हैं. हर मंत्री आम जनता से हर वक्त मिलता है और जनसुनवाई करते हैं. लोगों के दुख-दर्द को समझते हैं और उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में यह निर्णय लिया है कि जिस उच्च माध्यमिक विद्यालय में 500 से ज्यादा बालिकाएं हैं, वहां कॉलेज खोला जाएगा.

उन्होंने कहा कि पिछले ढाई सालों में 123 से ज्यादा कॉलेज खोले गए हैं. वहीं अलग से महिला कॉलेज भी खोले गए हैं. कोरोना काल के बावजूद भी राजस्थान में विकास के काम तो हुए हैं लेकिन कुछ नहीं किया. 2024 के चुनाव में देश की जनता इसका हिसाब लेगी और भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंक देगी.

बीकानेर. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी (Bhanwar Singh Bhati visits Bikaner) सोमवार को बीकानेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) को लेकर कहा कि कोरोना में ये जनता के बीच नहीं आए लेकिन अब यात्राएं निकाल रहे हैं.

भंवर सिंह भाटी ने भाजपा और उसके नेता प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. कोविड में जनता के बीच नजर नहीं आए और अब कोविड का असर थोड़ा कम होने के बाद यात्राएं निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Rajasthan BJP state in-charge Arun Singh) दिल्ली से जयपुर आए लेकिन उन्हें दिल्ली में धरने पर बैठे किसान नजर नहीं आ रहे हैं.

भंवर सिंह भाटी से बातचीत पार्ट-1

उन्होंने कहा कि तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ और महंगाई के खिलाफ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पूरी कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है. उन्होंने कहा कि देश की जनता जानती है कि कोरोना काल में राजस्थान में किस ने बेहतर काम किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान से भाजपा को 25 सांसद मिले और मोदी सरकार बनी लेकिन राजस्थान को कोरोना काल में जनता की केंद्र सरकार ने कोई सुध नहीं ली.

भंवर सिंह भाटी से बातचीत पार्ट-2

यह भी पढ़ें. वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में छिड़ी सियासत: प्रीति शक्तावत को टिकट देने के विरोध में उतरे देवेंद्र शक्तावत

भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) विकास का विजन रखते हैं. हर मंत्री आम जनता से हर वक्त मिलता है और जनसुनवाई करते हैं. लोगों के दुख-दर्द को समझते हैं और उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में यह निर्णय लिया है कि जिस उच्च माध्यमिक विद्यालय में 500 से ज्यादा बालिकाएं हैं, वहां कॉलेज खोला जाएगा.

उन्होंने कहा कि पिछले ढाई सालों में 123 से ज्यादा कॉलेज खोले गए हैं. वहीं अलग से महिला कॉलेज भी खोले गए हैं. कोरोना काल के बावजूद भी राजस्थान में विकास के काम तो हुए हैं लेकिन कुछ नहीं किया. 2024 के चुनाव में देश की जनता इसका हिसाब लेगी और भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंक देगी.

Last Updated : Aug 24, 2021, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.