ETV Bharat / city

कल्ला ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल पर साधा निशाना, कहा- बीकानेर की चिंता के लिए हम बैठे हैं, आप दिल्ली में बैठकर राजस्थान की चिंता करें - Energy Minister BD Kalla

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला रविवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कोरोना के हालातों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कल्ला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि यह आपदा का वक्त है और उसमें श्रेय लेने जैसी कोई बात नहीं है.

BD Kalla targeted Union Minister,  Corona epidemic
कल्ला ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल पर साधा निशाना
author img

By

Published : May 9, 2021, 8:17 PM IST

Updated : May 10, 2021, 3:00 PM IST

बीकानेर. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला रविवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कल्ला ने जिले के प्रमुख अधिकारियों और चिकित्सकों की बैठक ली. बैठक के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में कल्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण का दौर वाकई चिंता बढ़ाने वाला है.

कल्ला ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल पर साधा निशाना

पढ़ें- PM केयर फंड के वेंटिलेटर से चांदी कूट रहा निजी अस्पताल, कलेक्टर ने कहा- सरकारी अस्पताल में नहीं हो रहा था उपयोग

उन्होंने कहा कि संक्रमण की इस चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 10 मई से सख्त लॉकडाउन लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों पर पूरी तरह से गंभीर है और हालातों पर नजर बनाए हुए है. साथ ही ऑक्सीजन को लेकर उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन आवंटन का राष्ट्रीयकरण हो चुका है और केंद्र सरकार के मुताबिक ऑक्सीजन का आवंटन हो रहा है. राजस्थान को मिलने वाला उसका कोटा पूरा नहीं मिल पा रहा है.

इस दौरान बीकानेर में ऑक्सीजन के टैंकर को लेकर श्रेय लेने की हो रही सियासत के बीच दो दिन पहले बीकानेर के टैंकर के अजमेर पहुंचने और बाद में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल की ओर से उस टैंकर को वापिस बीकानेर भिजवाने पर उन्होंने कहा कि यह आपदा का वक्त है और उसमें श्रेय लेने जैसी कोई बात नहीं है. साथ ही उन्होंने अर्जुन मेघवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दिल्ली में बैठकर राजस्थान को देखें और राजस्थान को उसके मांग के अनुरूप ऑक्सीजन मिले.

मेघवाल पर तंज करते हुए कल्ला ने कहा कि बीकानेर की चिंता के लिए हम बैठे हैं. वे दिल्ली में बैठकर राजस्थान की चिंता करें. इस दौरान बीकानेर में अस्पताल में बेड पुल होने और ऑक्सीजन की कमी पर उन्होंने कहा कि आज बैठक में हालातों की समीक्षा की है. साथ ही अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- ऑक्सीजन की कमी पर तकरार, चिकित्सा मंत्री ने कहा- पूर्वी राज्यों से सप्लाई में लग रहा है समय, किसी भी वक्त हो सकती है अनहोनी

उन्होंने कहा कि बीकानेर को जल्द ही 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिलेंगे. साथ ही निजी अस्पतालों को भी खुद का ऑक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर भी कहा गया है. बीकानेर की सेटेलाइट अस्पताल में शुरू हुए कोविड वार्ड के लिए अपने विधायक कोष से ₹45 लाख स्वीकृति से ऑक्सीजन प्लांट स्थापना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आने वाले समय में और भी ऑक्सीजन प्लांट बीकानेर में लगने वाले हैं ऐसे में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होगी.

एक दिन पहले बीकानेर के एक निजी अस्पताल में तीन मरीजों की मौत के मामले में उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि कमेटी की जांच कर रही है और जांच के बाद यदि प्रशासनिक स्तर पर कोई चूक हुई है तो कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल के स्तर पर हुई तो कानून अनुसार कार्रवाई होगी.

इस दौरान उन्होंने 10 मई से होने वाली लॉकडाउन की पालना को लेकर आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार ने जनता के हित को लेकर यह कदम उठाया है और कई तरह की रोक भी लगाई गई है. ऐसे में जनता भी इस बात को समझें और बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकले. यदि हम घर में रहे तो इस संक्रमण की चेन को तोड़ने में सफलता मिलेगी.

बीकानेर. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला रविवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कल्ला ने जिले के प्रमुख अधिकारियों और चिकित्सकों की बैठक ली. बैठक के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में कल्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण का दौर वाकई चिंता बढ़ाने वाला है.

कल्ला ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल पर साधा निशाना

पढ़ें- PM केयर फंड के वेंटिलेटर से चांदी कूट रहा निजी अस्पताल, कलेक्टर ने कहा- सरकारी अस्पताल में नहीं हो रहा था उपयोग

उन्होंने कहा कि संक्रमण की इस चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 10 मई से सख्त लॉकडाउन लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों पर पूरी तरह से गंभीर है और हालातों पर नजर बनाए हुए है. साथ ही ऑक्सीजन को लेकर उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन आवंटन का राष्ट्रीयकरण हो चुका है और केंद्र सरकार के मुताबिक ऑक्सीजन का आवंटन हो रहा है. राजस्थान को मिलने वाला उसका कोटा पूरा नहीं मिल पा रहा है.

इस दौरान बीकानेर में ऑक्सीजन के टैंकर को लेकर श्रेय लेने की हो रही सियासत के बीच दो दिन पहले बीकानेर के टैंकर के अजमेर पहुंचने और बाद में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल की ओर से उस टैंकर को वापिस बीकानेर भिजवाने पर उन्होंने कहा कि यह आपदा का वक्त है और उसमें श्रेय लेने जैसी कोई बात नहीं है. साथ ही उन्होंने अर्जुन मेघवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दिल्ली में बैठकर राजस्थान को देखें और राजस्थान को उसके मांग के अनुरूप ऑक्सीजन मिले.

मेघवाल पर तंज करते हुए कल्ला ने कहा कि बीकानेर की चिंता के लिए हम बैठे हैं. वे दिल्ली में बैठकर राजस्थान की चिंता करें. इस दौरान बीकानेर में अस्पताल में बेड पुल होने और ऑक्सीजन की कमी पर उन्होंने कहा कि आज बैठक में हालातों की समीक्षा की है. साथ ही अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- ऑक्सीजन की कमी पर तकरार, चिकित्सा मंत्री ने कहा- पूर्वी राज्यों से सप्लाई में लग रहा है समय, किसी भी वक्त हो सकती है अनहोनी

उन्होंने कहा कि बीकानेर को जल्द ही 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिलेंगे. साथ ही निजी अस्पतालों को भी खुद का ऑक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर भी कहा गया है. बीकानेर की सेटेलाइट अस्पताल में शुरू हुए कोविड वार्ड के लिए अपने विधायक कोष से ₹45 लाख स्वीकृति से ऑक्सीजन प्लांट स्थापना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आने वाले समय में और भी ऑक्सीजन प्लांट बीकानेर में लगने वाले हैं ऐसे में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होगी.

एक दिन पहले बीकानेर के एक निजी अस्पताल में तीन मरीजों की मौत के मामले में उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि कमेटी की जांच कर रही है और जांच के बाद यदि प्रशासनिक स्तर पर कोई चूक हुई है तो कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल के स्तर पर हुई तो कानून अनुसार कार्रवाई होगी.

इस दौरान उन्होंने 10 मई से होने वाली लॉकडाउन की पालना को लेकर आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार ने जनता के हित को लेकर यह कदम उठाया है और कई तरह की रोक भी लगाई गई है. ऐसे में जनता भी इस बात को समझें और बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकले. यदि हम घर में रहे तो इस संक्रमण की चेन को तोड़ने में सफलता मिलेगी.

Last Updated : May 10, 2021, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.