बीकानेर. रीट की परीक्षा में नकल के मामले में एसओजी की जांच में शिक्षा संकुल से पेपर लीक होने समेत कई तथ्य सामने आने के बाद भाजपा जहां सरकार पर इसे रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग कर रही है. वहीं इस मामले में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला (BD Kalla reply on BJP demand for CBI probe) ने कहा कि रीट की परीक्षा में नकल करने वालों पर एसओजी ने शिकंजा कसा है. सभी लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
सीबीआई जांच की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की जांच एजेंसी स्वतंत्र रूप से इसकी जांच कर रही है और हमें हमारी जांच एजेंसियों पर भरोसा होना चाहिए. कल्ला ने कहा कि नकल में शामिल सभी लोगों को SOG ने गिरफ्तार कर लिया है और इनसे पूछताछ भी हुई है.
कौन करता है सीबीआई जांच के आदेश
वैसे सामान्यतः सीबीआई जांच के आदेश गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के स्तर पर ही दिए जाते हैं. ऐसे में शिक्षा मंत्री के स्तर पर सीबीआई जांच देना और या इससे इनकार करना दोनों ही क्षेत्राधिकार से बाहर है.
SOG के खुलासे से युवा संतुष्ट नहीं
भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा है कि एसओजी ने इस परीक्षा को लेकर जो खुलासे किए हैं उससे राजस्थान के युवा अब तक संतुष्ट नजर नहीं आ रहे. शर्मा ने कहा कि इस परीक्षा के लिए प्रदीप पाराशर को जयपुर में कोऑर्डिनेटर लगाया है लेकिन उसके राम कृपाल मीणा से कैसे संबंध थे इसका खुलासा नहीं किया गया. इसलिए युवा भी सीबीआई जांच चाह रहे हैं.