बीकानेर. शहर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति भगीरथ सिंह तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सोमवार को रिटायर हो गए. भगीरथ सिंह के रिटायर होने के साथ ही कुलाधिपति कलराज मिश्र ने जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी को एमजीएस विवि का अतिरिक्त कार्यभार दिया है.
बता दें, कि सोमवार को त्रिवेदी दोपहर बाद यूनिवर्सिटी पहुंचे और भगीरथ सिंह से अपना कार्यभार ग्रहण किया. त्रिवेदी का यूनिवर्सिटी पहुंचने पर निवर्तमान कुलपति भगीरथ सिंह सहित विश्वविद्यालय स्टाफ ने स्वागत किया. इस दौरान कुलपति ने अपना चार्ज लेने के बाद मीडिया से बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों का काम रिसर्च का होता है.
पढ़ेंः बीकानेरः 40 हिरणों के शिकार का मामला, जीव प्रेमियों का बीकानेर कलेक्ट्रेट पर महापड़ाव
उन्होंने कहा कि, विश्वविद्यालय में छात्र शिक्षक और कर्मचारी तीन महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं. महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बहुत आगे अच्छा काम कर रहा है और अब रिसर्च के काम मे आगे बढ़े इसके लिए उनका प्रयास रहेगा. गोरखपुर विश्वविद्यालय में कुलपति रहने के दौरान अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि, विवि और कॉलेज के बीच साझा तौर पर स्पोर्ट्स एकडेमी का गठन होना चाहिए. वहां जरूरत के आधार पर कोचिंग के लिए कोच की नियुक्ति की, जिससे खिलाड़ियों की प्रतिभा सामने आई. अगर जरूरत हुई तो यहां भी ऐसा करने का प्रयास रहेगा.
पढ़ेंः बजट 2020: बजट को प्रदेश भाजपा ने बताया अब तक का बेहतरीन बजट
इस दौरान विश्वविद्यालय में अटकी हुई भर्तियों जे सवाल पर उन्होंने कहा कि, भर्ती प्रक्रिया राज्य सरकार के निर्देशों के अधीन होता है और राज्य सरकार से मार्गदर्शन लेकर उस मामले को प्राथमिकता से करने का प्रयास किया जाएगा.