बीकानेर. जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम के साथ बैठक के बाद हुए निर्णय का हवाला देते हुए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल प्रशासन ने बुधवार को एक अजीबो-गरीब आदेश जारी किया है. पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सलीम ने कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों के साथ ही नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टॉफ को अस्पताल प्रशासन की ओर से करवाई जा रही खाने की बजाय अब खुद के स्तर पर खाने की व्यवस्था के आदेश दिए हैं.
उधर पीबीएम अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेश के बाद, रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन, पैरामेडिकल स्टाफ, नरसिंह कर्मचारी यूनियन ने भी इसको लेकर विरोध जताया है. अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेशों में बुधवार को जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम के साथ हुई बैठक का हवाला देते हुए बताया गया है कि अब पीबीएम अस्पताल के माहेश्वरी धर्मशाला और वीरां सेवा सदन में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए अब खाने की व्यवस्था अस्पताल प्रशासन की ओर से नहीं की जाएगी.
वहीं बीकानेर की पूर्व महरानी पद्माकुमारी को अंतिम विदाई, विधायक सिद्धी कुमारी ने दी मुखाग्नि
बीकानेर रियासत की पूर्व महारानी पद्मकुमारी का अंतिम संस्कार रियासती परंपरा के अनुसार मंगलवार को हुआ. सोमवार को देर रात उनका निधन हो गया था और मंगलवार को राजपरिवार के मोक्ष धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया.