ETV Bharat / city

बीकानेर पहुंची लिक्विड ऑक्सीजन की खेप, मंत्री बीडी कल्ला ने किए थे प्रयास - पीबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन की खेप

कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन के लिए परेशानी नहीं होने देने के लिए बड़ी पहल करते हुए ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के प्रयासों से लिक्विड ऑक्सीजन की खेप बीकानेर के पीबीएम अस्पताल को प्राप्त हो गई है. अस्पताल में अब 800 बेड पर मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा सकेगी.

liquid oxygen consignment in Bikaner, liquid oxygen arrived in Bikaner
बीकानेर पहुंची लिक्विड ऑक्सीजन की खेप
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 2:54 AM IST

बीकानेर. कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन के लिए परेशानी नहीं होने देने के लिए बड़ी पहल करते हुए ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के प्रयासों से लिक्विड ऑक्सीजन की खेप बीकानेर के पीबीएम अस्पताल को प्राप्त हो गई है. बुधवार रात को बीकानेर पहुंची लिक्विड ऑक्सीजन की खेप के बाद अस्पताल में अब 800 बेड पर मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा सकेगी.

ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वार्ड की व्यवस्थाओं के बारे में पिछले दिनों बीकानेर पीबीएम अस्पताल प्रशासन से ऑक्सीजन कमी को लेकर फीडबैक मिला था. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और जयपुर में चिकित्सा विभाग में ऑक्सीजन सप्लाई के जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा कर बीकानेर के लोगों की जरूरत पर चर्चा कर ऑक्सीजन की खेप को भिजवाने की व्यवस्था की गई.

पढ़ें- सीएम गहलोत का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- निजी क्षेत्र को वैक्सीन की अनुमति देकर गरीबों के साथ किया भेदभाव

गौरतलब है कि बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में पहले मात्र 20 बेड पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध थी, लेकिन अब वहां पर 800 बेड पर ऑक्सीजन की निर्बाध सप्लाई हो सकेगी. इसके साथ ही पीबीएम में पहले वेंटिलेटर के करीब 20 बेड थे, जो अब बढ़कर 100 हो गए हैं. कल्ला ने बताया कि विधायक कोष से एक करोड़ रुपये की राशि संक्रामक रोग उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल प्रशासन को अलग से दी गई है. इसके अलावा डीएमएफटी फंड और अन्य स्रोतों से भी धनराशि व्यवस्था के प्रयास किए जा रहे हैं.

बीकानेर. कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन के लिए परेशानी नहीं होने देने के लिए बड़ी पहल करते हुए ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के प्रयासों से लिक्विड ऑक्सीजन की खेप बीकानेर के पीबीएम अस्पताल को प्राप्त हो गई है. बुधवार रात को बीकानेर पहुंची लिक्विड ऑक्सीजन की खेप के बाद अस्पताल में अब 800 बेड पर मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा सकेगी.

ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वार्ड की व्यवस्थाओं के बारे में पिछले दिनों बीकानेर पीबीएम अस्पताल प्रशासन से ऑक्सीजन कमी को लेकर फीडबैक मिला था. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और जयपुर में चिकित्सा विभाग में ऑक्सीजन सप्लाई के जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा कर बीकानेर के लोगों की जरूरत पर चर्चा कर ऑक्सीजन की खेप को भिजवाने की व्यवस्था की गई.

पढ़ें- सीएम गहलोत का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- निजी क्षेत्र को वैक्सीन की अनुमति देकर गरीबों के साथ किया भेदभाव

गौरतलब है कि बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में पहले मात्र 20 बेड पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध थी, लेकिन अब वहां पर 800 बेड पर ऑक्सीजन की निर्बाध सप्लाई हो सकेगी. इसके साथ ही पीबीएम में पहले वेंटिलेटर के करीब 20 बेड थे, जो अब बढ़कर 100 हो गए हैं. कल्ला ने बताया कि विधायक कोष से एक करोड़ रुपये की राशि संक्रामक रोग उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल प्रशासन को अलग से दी गई है. इसके अलावा डीएमएफटी फंड और अन्य स्रोतों से भी धनराशि व्यवस्था के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.