बीकानेर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) (डिग्रीधारक) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा- 2020 का आयोजन रविवार को प्रथम पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक चार परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी. रविवार को ही द्वितीय पाली में कनिष्ठ अभियंता (विद्य़ुत) (डिप्लोमाधारी) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा- 2020 का आयोजन दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक दो परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी.
जिला परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) एएच गौरी ने बताया कि समस्त केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा आयोजन के दौरान कोविड- 19 के तहत जारी दिशा-निर्देर्शों की अक्षरशः पालना किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है. परीक्षा आयोजन के लिए सभी केन्द्रों पर एक दिवस पूर्व नगर निगम द्वारा सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा और परीक्षा दिवस पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग चिकित्सा विभाग द्वारा की जाएगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए सतर्कता दल, उप समन्वयक दल का गठन किया जा चुका है और प्रत्येक केन्द्र पर पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर विडियोग्राफी करवाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: एक साल में विकास के नए आयाम, शहर को जल्द मिलेंगी नई सौगातें: महापौर सुशीला कंवर
कलेक्टर गौरी ने बताया कि बोर्ड के निर्देशानुसाार सभी अभ्यर्थियों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा. बिना मास्क के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षार्थियों को कोट, टाई, मफलर, जाॅकेट, जरकिन, ब्लेजर, शाॅल आदि पहन कर नहीं आना है. परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी/स्वेटर, जिनमें बड़े बटन न लगे हों, पहनकर आ सकता है. शर्ट पर किसी तरह का बैज नहीं लगा होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: बीकानेर: कोरोना जागरूकता को लेकर निकाला कैंडल मार्च
महिलाएं अपने बालों में रबड बैण्ड या साधारण किस्म की हेयर पिन लगाकर आ सकती हैं. परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय अपना गर्म स्वेटर, जर्सी उतारकर, सिर से स्कार्फ आदि हटाकर तलाशी देनी होगी. परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र, एक ऑरिजिनल फोटो युक्त पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड और आधार कार्ड में से कोई भी एक) एक स्वयं का फोटो और एक नीली स्याही का पारदर्शी बाॅल पेन लेकर आने की अनुमति होगी.