बीकानेर. प्रदेश में पिछले दिनों स्वीकृत हुए 223 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए साक्षात्कार 29 जुलाई से 2 अगस्त तक (Interview dates for Mahatma Gandhi Schools) चलेंगे. शुक्रवार को शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने साक्षात्कार की प्रक्रिया को लेकर निर्देश जारी किए.
आदेशों के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 26 से 31 जुलाई तक शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से स्टाफ लॉगइन से की जाएगी. साक्षात्कार प्रक्रिया में प्रधानाचार्य, वरिष्ठ अध्यापक, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, अध्यापक लेवल वन और लेवल टू, पुस्तकालयध्यक्ष, प्रयोगशाला सहायक और कंप्यूटर शिक्षण के रिक्त पदों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के 223 महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों की सूची को भी जारी किया गया है. अलग-अलग जिलों में विज्ञान संकाय सहित चारों विषयों के 33 व्याख्याता के रिक्त पदों की सूची भी जारी की गई है.
पढ़ें: महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 209 प्रिंसिपल की हुई पोस्टिंग