बीकानेर. जिले के नया शहर थाना इलाके के मगाराम कॉलोनी में रहने वाले युवक सुशील द्वारा खुद के लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. शुक्रवार देर रात को अपने घर के कमरे में ही मृतक ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवक आईपीएस अधिकारी ममता विश्नोई का छोटा भाई है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को पूरी तरह से सील करवा दिया और किसी को भी वहां आसपास जाने नहीं दिया गया. पुलिस ने मृतक के शव को देर रात को ही 10 साल की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां शनिवार सुबह उसका पोस्टमार्टम किया गया.
पढ़ेंः अलवर में नाबालिग से चार युवकों ने किया गैंग रेप
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया जहां शनिवार दोपहर बाद मृतक युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. आईपीएस अधिकारी ममता विश्नोई का छोटा भाई सुशील उर्फ राजकुमार विश्नोई अविवाहित था.
पढ़ेंः गहलोत सरकार के इस फैसले से अब दफ्तरों में लेट नहीं पहुंचेंगे कर्मचारी
फिलहाल युवक की आत्महत्या के कारणों को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों की बात सामने आ पाएगी. घटना की जानकारी मिलने के बाद आईपीएस ममता बिश्नोई अपने पति आईपीएस राहुल बारहट के साथ बीकानेर पहुंची.