ETV Bharat / city

बीकानेर: अंतर धार्मिक विवाह मामले में लव जिहाद पर एसपी ने कहा- दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से विवाह किया है

बीकानेर में अंतर धार्मिक विवाह मामले में लव जिहाद की बात सामने आ रही थी. जिसको लेकर रविवार को जिला कलेक्ट्रेट पर हजारों की संख्या में सर्व समाज के लोग जमा हुए और कलेक्ट्रर से बातचीत की. एसपी ने कहा कि यह लव जिहाद का मामला नहीं है, दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से विवाह किया है.

love jihad,  bikaner love jihad
बीकानेर में लव जिहाद का कथित मामला
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 6:51 PM IST

बीकानेर. कोलायत थाना क्षेत्र में अंतर धार्मिक विवाह के मामले में लगातार लव जिहाद की बात सामने आ रही थी. जिसको लेकर एसपी प्रीति चंद्रा ने कहा कि यह लव जिहाद का मामला नहीं है. दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से विवाह किया है और इसके दस्तावेज पुलिस के सामने पेश किए हैं. दरअसल पिछले कई दिनों से इस मामले में लव जिहाद के एंगल से सोशल मीडिया खबरें चल रही थी.

बीकानेर में अंतर धार्मिक विवाह

रविवार को बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर भी बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. सर्व समाज और राजपूत करणी सेना के बैनर तले हजारों लोग कलेक्ट्रेट पर जमा हुए. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए. करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना युवती के परिजन, सर्व समाज के प्रतिनिधियों के साथ जिला कलेक्टर और एसपी से मिले. इस दौरान युवक के पिता के खिलाफ आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग की.

पढ़ें: धौलपुर में दिनदहाड़े एक परिवार पर 20 से अधिक लोगों ने घर में घुसकर की फायरिंग, मामला दर्ज

प्रशासन ने शिकायत मिलने पर कानून सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वार्ता के बाद करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि प्रशासन ने हमारी बात पर सकारात्मक रुख दिखाया है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि शिकायत मिलने पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले पर बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा का कहना है कि लव जिहाद जैसी कोई बात नहीं है और दोनों ही बालिग है और इसके दस्तावेज नयाशहर थाने में दोनों ने पेश किए हैं.

एसपी ने युवती और उसके परिजनों की ओर से भी सुरक्षा मांगे जाने के सवाल पर कहा कि दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस सुरक्षा की मांग की गई है और संबंधित थाना अधिकारियों को इसको लेकर निर्देश दिए हैं और जरूरत पड़ी तो पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.

बीकानेर. कोलायत थाना क्षेत्र में अंतर धार्मिक विवाह के मामले में लगातार लव जिहाद की बात सामने आ रही थी. जिसको लेकर एसपी प्रीति चंद्रा ने कहा कि यह लव जिहाद का मामला नहीं है. दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से विवाह किया है और इसके दस्तावेज पुलिस के सामने पेश किए हैं. दरअसल पिछले कई दिनों से इस मामले में लव जिहाद के एंगल से सोशल मीडिया खबरें चल रही थी.

बीकानेर में अंतर धार्मिक विवाह

रविवार को बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर भी बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. सर्व समाज और राजपूत करणी सेना के बैनर तले हजारों लोग कलेक्ट्रेट पर जमा हुए. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए. करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना युवती के परिजन, सर्व समाज के प्रतिनिधियों के साथ जिला कलेक्टर और एसपी से मिले. इस दौरान युवक के पिता के खिलाफ आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग की.

पढ़ें: धौलपुर में दिनदहाड़े एक परिवार पर 20 से अधिक लोगों ने घर में घुसकर की फायरिंग, मामला दर्ज

प्रशासन ने शिकायत मिलने पर कानून सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वार्ता के बाद करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि प्रशासन ने हमारी बात पर सकारात्मक रुख दिखाया है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि शिकायत मिलने पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले पर बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा का कहना है कि लव जिहाद जैसी कोई बात नहीं है और दोनों ही बालिग है और इसके दस्तावेज नयाशहर थाने में दोनों ने पेश किए हैं.

एसपी ने युवती और उसके परिजनों की ओर से भी सुरक्षा मांगे जाने के सवाल पर कहा कि दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस सुरक्षा की मांग की गई है और संबंधित थाना अधिकारियों को इसको लेकर निर्देश दिए हैं और जरूरत पड़ी तो पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.