ETV Bharat / city

किसानों के समर्थन में निकाली जा रही कांग्रेस सेवादल की यात्रा पहुंची बीकानेर - Minister BD Kalla

कृषि कानूनों के विरोध में देशभर में किसान सरकार के विरोध में है और दिल्ली में लगातार पिछले डेढ़ महीने से किसान धरने पर बैठे हैं. इस बीच राजस्थान में कांग्रेस की ओर से यात्रा निकाली जा रही है, जो शनिवार को बीकानेर पहुंची.

bikaner news, कांग्रेस सेवादल की यात्रा
कांग्रेस सेवादल की यात्रा पहुंची बीकानेर
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 4:33 AM IST

Updated : Jan 10, 2021, 11:48 PM IST

बीकानेर. कृषि कानूनों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की ओर से निकाली जा रही यात्रा शनिवार को बीकानेर पहुंची. इस दौरान जिला कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उर्जा मंत्री बीडी कल्ला और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित जिले के कांग्रेसी और सेवादल के पदाधिकारी और सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह भी मौजूद रहे.

पढ़ें: कोटा में 37 पक्षियों की फिर मौत, पशुपालन विभाग ने वेटलैंड एरिया से लिए नमूने

इस दौरान अपने संबोधन में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि देश का किसान पूरी तरह से परेशान है, लेकिन सरकार सुन नहीं रही है. किसानों के साथ गलत किया जा रहा है और कृषि कानून किसी भी स्तर पर किसानों के भले के लिए नहीं कहे जा सकते हैं. इस लड़ाई में कांग्रेस किसानों के साथ पूरी तरह से है.

कांग्रेस सेवादल की यात्रा पहुंची बीकानेर

पढ़ें: जयपुर: जंगल और वन्य जीवों की सुरक्षा करने वाले वन कर्मियों को दिए जाएं हथियार

वहीं, ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला ने कहा कि लगातार कृषि कानूनों को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं और आंदोलन में कई किसान शहीद हो गए हैं. लेकिन, सरकार सुन नहीं रही है और बार-बार वार्ता की तारीख आगे बढ़ती जा रही है, लेकिन फैसला नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि किसान को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. किसी भी तरह से यह कानून किसानों के पक्ष में नहीं है और जरूरत पड़ी तो बीकानेर जिले के किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता भी दिल्ली में किसानों के समर्थन में पहुंचेंगे.

बीकानेर. कृषि कानूनों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की ओर से निकाली जा रही यात्रा शनिवार को बीकानेर पहुंची. इस दौरान जिला कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उर्जा मंत्री बीडी कल्ला और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित जिले के कांग्रेसी और सेवादल के पदाधिकारी और सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह भी मौजूद रहे.

पढ़ें: कोटा में 37 पक्षियों की फिर मौत, पशुपालन विभाग ने वेटलैंड एरिया से लिए नमूने

इस दौरान अपने संबोधन में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि देश का किसान पूरी तरह से परेशान है, लेकिन सरकार सुन नहीं रही है. किसानों के साथ गलत किया जा रहा है और कृषि कानून किसी भी स्तर पर किसानों के भले के लिए नहीं कहे जा सकते हैं. इस लड़ाई में कांग्रेस किसानों के साथ पूरी तरह से है.

कांग्रेस सेवादल की यात्रा पहुंची बीकानेर

पढ़ें: जयपुर: जंगल और वन्य जीवों की सुरक्षा करने वाले वन कर्मियों को दिए जाएं हथियार

वहीं, ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला ने कहा कि लगातार कृषि कानूनों को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं और आंदोलन में कई किसान शहीद हो गए हैं. लेकिन, सरकार सुन नहीं रही है और बार-बार वार्ता की तारीख आगे बढ़ती जा रही है, लेकिन फैसला नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि किसान को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. किसी भी तरह से यह कानून किसानों के पक्ष में नहीं है और जरूरत पड़ी तो बीकानेर जिले के किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता भी दिल्ली में किसानों के समर्थन में पहुंचेंगे.

Last Updated : Jan 10, 2021, 11:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.