ETV Bharat / city

रीट परीक्षा में चप्पल में डिवाइस लगाने वाला मुख्य आरोपी अब पटवार परीक्षा नकल मामले में जयपुर से गिरफ्तार - ETV bharat rajasthan news

रीट परीक्षा 2021 में चप्पल में डिवाइस लगाकर नकल के मामला (In Patwar exam copying case) में पूरे देश में चर्चा में रहा. चप्पल में डिवाइस लगाने के इस गिरोह का सरगना तुलसाराम एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. बीकानेर पुलिस ने उसे बुधवार को जयपुर से गिरफ्तार किया है.

In Patwar exam copying case
पुलिस की गिरफ्त रीट परीक्षा में चप्पल में डिवाइस लगाने वाला मुख्य आरोपी
author img

By

Published : May 11, 2022, 11:09 PM IST

बीकानेर. पटवार भर्ती परीक्षा 2021 के नकल गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बीकानेर पुलिस ने परीक्षा से ठीक पहले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया (Bikaner police arrested one accused from Jaipur) था. इस मामले में मुख्य आरोपी गिरोह के सरगना पूर्व पौरव कालेर और उसकी पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. फिलहाल पौरव न्यायिक अभिरक्षा में है. पटवार भर्ती परीक्षा की नकल के मामले में बीकानेर पुलिस ने पौरव के चाचा और रीट भर्ती परीक्षा 2021 में चप्पल में डिवाइस लगाकर नकल कराने के गिरोह के मुख्य सरगना तुलसाराम कालेर को बुधवार को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

बीकानेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम और जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तुलसाराम को गिरफ्तार किया. बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि पौरव कालेर और दूसरे आरोपी इस मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. फिलहाल पौरव बीकानेर जेल में बंद है और पटवार भर्ती परीक्षा के नकल के अनुसंधान के दौरान इस बात की जानकारी हुई कि इस मामले में तुलसाराम की भी भूमिका है. इसके बाद बुधवार को तुलसाराम को गिरफ्तार किया गया है. अब पौरव कालेर को प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा और इसके बाद तुलसाराम की ओर से किन-किन लोगों को नकल कराने के लिए नकल सामग्री उपलब्ध करवाई गई थी, इसकी जानकारी जुटाई जाएगी.

पढ़े:Reet Exam 2021 Paper Leak: BJYM ने प्रदेश सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल', पूर्व मंत्री देवनानी का आरोप दोषियों को बचा रहे गहलोत

पूर्व में भी कई बार गिरफ्तार हो चुका तुलसारामः RAS परीक्षा में चयनित हो चुका तुलसाराम नकल कराने के मामले में आदतन आरोपी रहा है. रीट परीक्षा से पहले भी नकल के मामले में यह गिरफ्तार हो चुका है. अब एक बार फिर रीट परीक्षा के बाद पटवार भर्ती परीक्षा में भी तुलसाराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बीकानेर. पटवार भर्ती परीक्षा 2021 के नकल गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बीकानेर पुलिस ने परीक्षा से ठीक पहले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया (Bikaner police arrested one accused from Jaipur) था. इस मामले में मुख्य आरोपी गिरोह के सरगना पूर्व पौरव कालेर और उसकी पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. फिलहाल पौरव न्यायिक अभिरक्षा में है. पटवार भर्ती परीक्षा की नकल के मामले में बीकानेर पुलिस ने पौरव के चाचा और रीट भर्ती परीक्षा 2021 में चप्पल में डिवाइस लगाकर नकल कराने के गिरोह के मुख्य सरगना तुलसाराम कालेर को बुधवार को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

बीकानेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम और जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तुलसाराम को गिरफ्तार किया. बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि पौरव कालेर और दूसरे आरोपी इस मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. फिलहाल पौरव बीकानेर जेल में बंद है और पटवार भर्ती परीक्षा के नकल के अनुसंधान के दौरान इस बात की जानकारी हुई कि इस मामले में तुलसाराम की भी भूमिका है. इसके बाद बुधवार को तुलसाराम को गिरफ्तार किया गया है. अब पौरव कालेर को प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा और इसके बाद तुलसाराम की ओर से किन-किन लोगों को नकल कराने के लिए नकल सामग्री उपलब्ध करवाई गई थी, इसकी जानकारी जुटाई जाएगी.

पढ़े:Reet Exam 2021 Paper Leak: BJYM ने प्रदेश सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल', पूर्व मंत्री देवनानी का आरोप दोषियों को बचा रहे गहलोत

पूर्व में भी कई बार गिरफ्तार हो चुका तुलसारामः RAS परीक्षा में चयनित हो चुका तुलसाराम नकल कराने के मामले में आदतन आरोपी रहा है. रीट परीक्षा से पहले भी नकल के मामले में यह गिरफ्तार हो चुका है. अब एक बार फिर रीट परीक्षा के बाद पटवार भर्ती परीक्षा में भी तुलसाराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.