बीकानेर. पिछले कई दिनों से गर्मी की तपिश और उमस के चलते परेशान बीकानेर में गुरुवार दोपहर को अचानक मौसम ने पलटा खाया और तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधियों का दौर शुरू शुरू हो गया. तेज अंधड़ के चलते आसमान में धूल भरी गर्द छाई रही. जिसके चलते वाहन चालकों को भी खासी परेशानी हुई और दिन में ही हेड लाइट जलानी पड़ी. हालांकि पिछले कई दिनों से गर्मी की तपिश से परेशान बीकानेरवासियों को गुरुवार को थोड़ी राहत मिली और तेज अंधड़ के चलते तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिली. दोपहर बाद अचानक आए तेज अंधड़ के चलते एकबारगी दिन में ही अंधेरे जैसा माहौल हो गया और सड़कों पर लोग वाहनों को रोककर खड़े हो गए.
पढ़ें: चूरू में 70 Km प्रति घंटे की रफ्तार से आई रेतीली आंधी, आसमान में छाया धूल का गुब्बार
वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो-तीन दिन तक बीकानेर में तेज हवाओं के साथ ही धूल भरी आंधियां चलेगी. वहीं शहर में बारिश भी हो सकती है. पिछले कई दिनों से बीकानेर में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी और सूरज की तपिश के चलते सड़कें सूनसान नजर आ रही थी. वहीं बाजारों में भी लोग नजर नहीं आ रहे थे. ऐसे में अब गुरुवार को मौसम में आए बदलाव के बाद तापमान में काफी गिरावट आई है. जिसके चलते लोगों को राहत मिली है.
ये पढ़ें: रेत के बवंडर में फंसा सीकर...देखते ही देखते दिन में छा गया अंधेरा
बता दें कि, बीकानेर जिले में अब तक मानसून ने दस्तक नहीं दी है. वहीं गुरुवार को आंधी चलने के पहले शहर का अधिकतम तापमान लगभग 42 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि आंधी चलने के बाद तापमान में 6 से 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं आधियों के दौर के बाद अब आसमान में बादल नजर आने लगे. ऐसे में शहर सहित जिले में जल्द ही मानसून की पहली बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.