बीकानेर. चूरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या करने के बाद एक काबिल पुलिस अफसर को राजगढ़ SHO लगाने की तलाश पूरी हो गई है. शुक्रवार को बीकानेर के रेंज आईजी जोस मोहन ने नयाशहर थाना अधिकारी गुरु भूपेंद्र का बीकानेर से तबादला कर दिया है.
जहां से उन्हें राजगढ़ एसएचओ लगाने के आदेश जारी किए गए हैं. हालांकि विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या के बाद तीन थानाधिकारियों को राजगढ़ लगाने के आदेश दिए गए थे. सबसे पहले महेंद्र चावला को अस्थाई रूप से राजगढ़ भेजा गया और उसके बाद बीकानेर से बज्जू थानाधिकारी विरेंद्र पाल का गुरुवार को तबादला किया गया. लेकिन उनके चूरू तबादले की जानकारी आने के साथ तबादला निरस्त कर दिया.
शुक्रवार को बीकानेर के नयाशहर थाना अधिकारी गुरु भूपेंद्र को राजगढ़ एसएचओ लगाने के आदेश जारी हुए. जानकारी के मुताबिक वर्तमान हालात को देखते हुए पुलिस महकमे को रेंज में ऐसे अधिकारी की तलाश थी, जो उस क्षेत्र में पहले पोस्टेड रहा और जिसकी पुलिसिंग की कार्यशैली भी समन्वय रखने वाली हो. गुरु भूपेंद्र पूर्व में सिधमुख थाना अधिकारी रह चुके हैं.
पढ़ेंः मजदूरों को लेकर संवेदनहीन है केंद्र...राजनीतिक द्वेष भुलाकर विपक्ष की बात सुने मोदी सरकारः गहलोत
इसके अलावा एटीएस में भी जयपुर में काम कर चुके हैं. एटीएस में रहने के दौरान गुरु भूपेंद्र ने प्रभावी काम किया. जिसके चलते शुक्रवार को उनको राजगढ़ लगाने के आदेश जारी किए गए.