ETV Bharat / city

नकली विदेशी मुद्रा के नाम पर ठगी करने वाले चार बांग्लादेशी गिरफ्तार...सामने आई चौंकाने वाली बात - बीकानेर पुलिस

बीकानेर की कोटगेट थाना पुलिस ने विदेशी मुद्रा के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी बांग्लादेशी हैं और अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. वहीं, गिरोह का सरगना पुलिस की पकड़ में आने से पहले ही फरार हो गया.

Bikaner news, fake foreign currency, arrested for cheating
नकली विदेशी मुद्रा के नाम पर ठगी करने वाले चार बांग्लादेशी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 8:46 AM IST

बीकानेर. अवैध रूप से भारत में रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को बीकानेर पुलिस ने दबोचा है, जबकी इनका सरगना फरार होने में कामयाब हो गया. दरअसल, कोटगेट पुलिस थाने में 10 अक्टूबर को इंद्रा कॉलोनी निवासी शाहबाज खान ने लिखित रिपोर्ट दी थी कि चार युवकों ने उसके साथ विदेशी मुद्रा के नाम पर दो लाख रुपए की ठगी कर ली है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि दो आरोपियों को कोटगेट पुलिस ने और दो आरोपियों को डीएसटी टीम ने दबोचे हैं. हालांकि, इस गिरोह का सरगन बच निकलने में कामयाब हो गया.

नकली विदेशी मुद्रा के नाम पर ठगी करने वाले चार बांग्लादेशी गिरफ्तार

इस तरह हुआ खुलासा...

थानाधिकारी पूनिया ने बताया कि शाहबाज खान अपने मित्र अनवर हुसैन की दुकान में बैठा था, जहां आरोपी 23 वर्षीय एसके सायपुन पुत्र शेख पांचू, 19 वर्षीय मोहम्मद इमरान पुत्र शहाबुद्दीन चिकलादार, 30 वर्षीय सुहान खान पुत्र हारुन खान और 39 वर्षीय मोहम्मद इलियास पुत्र मोहम्मद मुकसैद सामान खरीदने आए. सामान के पैसे मांगने पर आरोपियों ने पैसे कम होने का बहाना बनाते हुए अनवर को विदेशी मुद्रा थमा दी.

आरोपियों ने सुबह विदेशी मुद्रा वापिस लेने की बात कहते हुए और भी विदेशी मुद्रा होने की बात कही. इसके बाद अगले दिन आरोपियों ने अखबार लपेटी साबुन का थैला थमाकर परिवादी से दो लाख रुपए की ठगी कर ली. बताया जा रहा है कि आरोपी 17 भारतीय रुपयों की कीमत वाली मुद्रा 5 रुपए में देने का लालच देकर नकली विदेशी मुद्रा थमा देते थे.

यह भी पढ़ें- पुजारी हत्याकांड की जांच क्यों ना केंद्रीय जांच एजेंसी से कराई जाए : HC

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने बीकानेर में 25-30 लाख रुपए की ठगी की है. पुनिया ने बताया कि चौंकाने वाली बात यह है कि चार में से तीन आरोपियों के पास कोई आईडी ही नहीं मिली है. वहीं, एक के पास कोलकता की आईडी है. पुलिस को शक है कि आरोपी बांग्लादेशी या अन्य किसी देश के हैं और अवैध रूप से भारत में रहकर नकली विदेशी नोटों से धोखाधड़ी का काम कर रहे हैं. आरोपियों के पास से पुलिस को मलेशियाई मुद्रा भी मिली है.

बीकानेर. अवैध रूप से भारत में रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को बीकानेर पुलिस ने दबोचा है, जबकी इनका सरगना फरार होने में कामयाब हो गया. दरअसल, कोटगेट पुलिस थाने में 10 अक्टूबर को इंद्रा कॉलोनी निवासी शाहबाज खान ने लिखित रिपोर्ट दी थी कि चार युवकों ने उसके साथ विदेशी मुद्रा के नाम पर दो लाख रुपए की ठगी कर ली है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि दो आरोपियों को कोटगेट पुलिस ने और दो आरोपियों को डीएसटी टीम ने दबोचे हैं. हालांकि, इस गिरोह का सरगन बच निकलने में कामयाब हो गया.

नकली विदेशी मुद्रा के नाम पर ठगी करने वाले चार बांग्लादेशी गिरफ्तार

इस तरह हुआ खुलासा...

थानाधिकारी पूनिया ने बताया कि शाहबाज खान अपने मित्र अनवर हुसैन की दुकान में बैठा था, जहां आरोपी 23 वर्षीय एसके सायपुन पुत्र शेख पांचू, 19 वर्षीय मोहम्मद इमरान पुत्र शहाबुद्दीन चिकलादार, 30 वर्षीय सुहान खान पुत्र हारुन खान और 39 वर्षीय मोहम्मद इलियास पुत्र मोहम्मद मुकसैद सामान खरीदने आए. सामान के पैसे मांगने पर आरोपियों ने पैसे कम होने का बहाना बनाते हुए अनवर को विदेशी मुद्रा थमा दी.

आरोपियों ने सुबह विदेशी मुद्रा वापिस लेने की बात कहते हुए और भी विदेशी मुद्रा होने की बात कही. इसके बाद अगले दिन आरोपियों ने अखबार लपेटी साबुन का थैला थमाकर परिवादी से दो लाख रुपए की ठगी कर ली. बताया जा रहा है कि आरोपी 17 भारतीय रुपयों की कीमत वाली मुद्रा 5 रुपए में देने का लालच देकर नकली विदेशी मुद्रा थमा देते थे.

यह भी पढ़ें- पुजारी हत्याकांड की जांच क्यों ना केंद्रीय जांच एजेंसी से कराई जाए : HC

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने बीकानेर में 25-30 लाख रुपए की ठगी की है. पुनिया ने बताया कि चौंकाने वाली बात यह है कि चार में से तीन आरोपियों के पास कोई आईडी ही नहीं मिली है. वहीं, एक के पास कोलकता की आईडी है. पुलिस को शक है कि आरोपी बांग्लादेशी या अन्य किसी देश के हैं और अवैध रूप से भारत में रहकर नकली विदेशी नोटों से धोखाधड़ी का काम कर रहे हैं. आरोपियों के पास से पुलिस को मलेशियाई मुद्रा भी मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.