ETV Bharat / city

बीकानेर में ट्रैक्टर रैली निकालकर किसानों ने दिखाया अपना दम, सरकार के खिलाफ जताया आक्रोश

कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. वहीं, बीकानेर में भी मंगलवार को कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान किसान रैली में पैदल चलते हुए भी नजर आए.

बीकानेर की ताजा हिंदी खबरें,Tractor rally organized in bikaner
बीकानेर में किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ निकाली रैली
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 5:15 PM IST

बीकानेर. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर बीकानेर में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. रैली में बीकानेर जिले के किसानों ने अपनी प्रभावी भागीदारी इस ट्रैक्टर रैली में निभाई और बीकानेर अनाज मंडी से रवाना होकर शहर के अलग-अलग हिस्सों से गुजरते हुए रैली कलेक्ट्रेट होते हुए डूंगर कॉलेज में पहुंची.

बीकानेर में किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ निकाली रैली

रैली में बीच-बीच में चल रहे दुपहिया वाहनों के अलावा बड़ी संख्या में किसान पैदल भी नजर आए और इस दौरान डीजे की धुन पर देशभक्ति गीत बजाए जा रहे थे. ट्रैक्टर रैली का कई जगह फूलों से स्वागत किया गया. वहीं देहात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी ट्रैक्टर रैली का स्वागत किया.

पढ़ें- हनुमानगढ़ : ACB के SP गगनदीप सिंगला ने किया दौरा, कहा जिले को करेंगे भ्रष्टाचार मुक्त

संयुक्त किसान मोर्चा के रामनिवास कुकणा और महिपाल सारस्वत का कहना था कि केंद्र सरकार किसानों की धैर्य की परीक्षा ले रही है और देशभर की तरह बीकानेर में भी केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश है. उन्होंने कहा कि सरकार इस ट्रैक्टर रैली के बाद भी यदि अपनी हठधर्मिता से पीछे नहीं हटी तो बड़ी संख्या में बीकानेर से भी किसान दिल्ली कूच करेंगे. बीकानेर में ट्रैक्टर रैली में करीब 500 से ज्यादा ट्रैक्टर शामिल हुए और इस दौरान यातायात को सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस के साथ ही पुलिस के जवान भी मौजूद रहे.

बीकानेर. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर बीकानेर में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. रैली में बीकानेर जिले के किसानों ने अपनी प्रभावी भागीदारी इस ट्रैक्टर रैली में निभाई और बीकानेर अनाज मंडी से रवाना होकर शहर के अलग-अलग हिस्सों से गुजरते हुए रैली कलेक्ट्रेट होते हुए डूंगर कॉलेज में पहुंची.

बीकानेर में किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ निकाली रैली

रैली में बीच-बीच में चल रहे दुपहिया वाहनों के अलावा बड़ी संख्या में किसान पैदल भी नजर आए और इस दौरान डीजे की धुन पर देशभक्ति गीत बजाए जा रहे थे. ट्रैक्टर रैली का कई जगह फूलों से स्वागत किया गया. वहीं देहात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी ट्रैक्टर रैली का स्वागत किया.

पढ़ें- हनुमानगढ़ : ACB के SP गगनदीप सिंगला ने किया दौरा, कहा जिले को करेंगे भ्रष्टाचार मुक्त

संयुक्त किसान मोर्चा के रामनिवास कुकणा और महिपाल सारस्वत का कहना था कि केंद्र सरकार किसानों की धैर्य की परीक्षा ले रही है और देशभर की तरह बीकानेर में भी केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश है. उन्होंने कहा कि सरकार इस ट्रैक्टर रैली के बाद भी यदि अपनी हठधर्मिता से पीछे नहीं हटी तो बड़ी संख्या में बीकानेर से भी किसान दिल्ली कूच करेंगे. बीकानेर में ट्रैक्टर रैली में करीब 500 से ज्यादा ट्रैक्टर शामिल हुए और इस दौरान यातायात को सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस के साथ ही पुलिस के जवान भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.