बीकानेर. शनिवार को बीकानेर से महाजन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां सड़क पर चल रही एक ऊंटगाड़ी पर दंपती और एक बच्चे की मौत हो गई. बीकानेर से महाजन पल्लू मेगा हाईवे पर रानीसर गांव के पास ऊंटगाड़ी को वहां से गुजर रहे बजरी से भरे डंपर ने चपेट (death of camel including family in Bikaner) में ले लिया.
हादसे में ऊंटगाड़ी पर सवार ढाणी छिपलाई निवासी जगदीश (38), उसकी पत्नी लक्ष्मी (35) और बेटी कृष्णा (8) की मौके पर ही मौत हो गई. ये लोग ऊंटगाड़ी से रामसार स्थित खेत पर जा रहे थे. हादसा राणीसर बस स्टैंड के पास हुआ. डंपर की चपेट में आने से ऊंट ने भी दम तोड़ (Camel died in Bikaner accident ) दिया. बताया जा रहा है कि सामने पशु आने के कारण डंपर बेकाबू होकर डंपर ऊंटगाड़ी पर पलट गया. डंपर में बजरी भरी थी. जिसके चलते मौके पर वह गाड़ी में सवार एक महिला पुरुष के साथ ही एक अन्य की मौत हो गई.
डंपर सवार चालक घटना में घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बजरी से भरा डंपर गाड़ी से आगे ओवरटेक कर निकला था लेकिन सामने से कोई पशु आने से संतुलन नहीं रख पाया और इस दौरान ऊंट गाड़ी से टकराया और हादसा हो गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद राहगीर मौके पर पहुंचे. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सड़क से डंपर को एक ओर हटवाकर जाम खुलवाया. बजरी को जेसीबी से हटाया गया. बताया जा रहा है कि डंपर के ओवरलोड होने के कारण यह हादसा हुआ.