बीकानेर. बीकानेर के चौखुटी पुलिया पर सोमवार को नगर निगम के आवारा पशु पकड़ने के ट्रैक्टर की टक्कर से हुई महिला की मौत के मामले में 36 घंटे बाद मृतका के परिजनों और प्रशासन के बीच हुई वार्ता में सहमति बनने के बाद परिजन मृतका का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए. इससे पहले मंगलवार को मृतका के परिजन और कांग्रेसी नेता पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जमा हुए और मुआवजा देने की मांग के साथ ही आरोपी ट्रैक्टर चालक फर्म के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.
कई घंटों तक भी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता के बाद भी सहमति नहीं बनने के बाद एक बार फिर वार्ता हुई. उसके बाद जिला प्रशासन की ओर से मृतका के परिजनों को 1,00000 की सहायता देने का आश्वासन दिया गया. वहीं दूसरी ओर मृतका के परिजनों को मौजूद कांग्रेसी नेता और अन्य लोगों ने 1,00000 नगद एकत्रित कर अपनी ओर से भी सहायता राशि दी.
यह भी पढ़ें: नगर निगम के ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
प्रशासन से सहायता राशि मिलने की सहमति के बाद मृतका के परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए और पोस्टमार्टम करवाकर शव लिया. वहीं नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन और कांग्रेस नेता मकसूद अहमद ने कहा कि घटना के बाद प्रशासन और नगर निगम प्रशासन का रवैया ठीक नहीं रहा. इसीलिए मजबूरन हमें धरना देना पड़ा.