ETV Bharat / city

चीन के खिलाफ केंद्र सरकार कार्रवाई करे, झूला न झुलाए: मंत्री सालेह मोहम्मद

कोरोना को लेकर जागरूकता के लिए प्रदेश सरकार की ओर से चलाए गए अभियान के तहत सोमवार को बीकानेर के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद बीकानेर पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना जागरूकता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान मंत्री साले मोहम्मद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

bikaner news, rajasthan news, hindi news
मंत्री सालेह मोहम्मद से खास बातचीत
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 2:06 PM IST

बीकानेर. प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद सोमवार को बीकानेर पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने Etv Bharat से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को नियंत्रण में करने के लिए काम किया जा रहा है. प्रदेश सरकार इसमें अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लोगों के लिए सरकार ने कोरोना की जागरूकता को लेकर अभियान शुरू किया है.

मंत्री सालेह मोहम्मद से खास बातचीत

इस दौरान चीन-भारत विवाद में घायल जवान के पिता के वीडियो को लेकर गृहमंत्री अमित शाह और राहुल गांधी के ट्विटर विवाद पर उन्होंने कहा कि पूरा देश मान कर रहा है कि चीन को रोकना चाहिए और वो हमारी सीमा में घुस रहा है. हमारे जवान शहीद हो गए, यह जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है लेकिन वो झूला झुला रहे हैं. विधायक वाजिब अली को लेकर पूछ गए सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट का अधिकार सभी को है और बतौर विधायक उन्होंने राज्यसभा में अपना वोट दिया और उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन भाजपा को कोरोना काल में भी राजनीति करनी है.

मंत्री सालेह मोहम्मद ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में कोरोना मरीजों की देखभाल में लापरवाही और क्वॉरेंटाइन सेंटर के हालातों को लेकर किए सवाल पर कहा कि बीकानेर आए हैं और अधिकारियों से इस बारे में जानकारी लेंगे. इससे पहले मंत्री के बीकानेर पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की. सर्किट हाउस में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें पीबीएम अस्पताल में कोविड मरीजों की देखभाल में लापरवाही और क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की.

यह भी पढ़ें : झुंझुनू में रविवार को कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में मिले 22 मरीज

सर्किट हाउस में कांग्रेसी नेता शब्बीर अहमद ने मंत्री को अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन दिया. वहीं भाजपा के शहर महामंत्री मोहन सुराणा ने भी मंत्री साले मोहम्मद से मिलकर अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की.

बीकानेर. प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद सोमवार को बीकानेर पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने Etv Bharat से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को नियंत्रण में करने के लिए काम किया जा रहा है. प्रदेश सरकार इसमें अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लोगों के लिए सरकार ने कोरोना की जागरूकता को लेकर अभियान शुरू किया है.

मंत्री सालेह मोहम्मद से खास बातचीत

इस दौरान चीन-भारत विवाद में घायल जवान के पिता के वीडियो को लेकर गृहमंत्री अमित शाह और राहुल गांधी के ट्विटर विवाद पर उन्होंने कहा कि पूरा देश मान कर रहा है कि चीन को रोकना चाहिए और वो हमारी सीमा में घुस रहा है. हमारे जवान शहीद हो गए, यह जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है लेकिन वो झूला झुला रहे हैं. विधायक वाजिब अली को लेकर पूछ गए सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट का अधिकार सभी को है और बतौर विधायक उन्होंने राज्यसभा में अपना वोट दिया और उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन भाजपा को कोरोना काल में भी राजनीति करनी है.

मंत्री सालेह मोहम्मद ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में कोरोना मरीजों की देखभाल में लापरवाही और क्वॉरेंटाइन सेंटर के हालातों को लेकर किए सवाल पर कहा कि बीकानेर आए हैं और अधिकारियों से इस बारे में जानकारी लेंगे. इससे पहले मंत्री के बीकानेर पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की. सर्किट हाउस में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें पीबीएम अस्पताल में कोविड मरीजों की देखभाल में लापरवाही और क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की.

यह भी पढ़ें : झुंझुनू में रविवार को कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में मिले 22 मरीज

सर्किट हाउस में कांग्रेसी नेता शब्बीर अहमद ने मंत्री को अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन दिया. वहीं भाजपा के शहर महामंत्री मोहन सुराणा ने भी मंत्री साले मोहम्मद से मिलकर अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.