बीकानेर. कोरोना के चलते गड़बड़ाए शैक्षणिक सत्र को फिर से पटरी पर लाने की तैयारी की जा रही है. विद्यार्थियों को हुए शैक्षणिक नुकसान के बाद अब नए सत्र में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर अब शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है, और इसी कड़ी में बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर स्थिति स्पष्ट होने के बाद आठवीं बोर्ड और पांचवी कक्षा के बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी अगले सप्ताह तक निर्णय हो सकता है.
बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं लेकर स्थिति स्पष्ट होने के बाद अब आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के साथ ही पांचवी कक्षा की बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने इसको लेकर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है, जिस पर सरकार की स्तर पर निर्णय होना है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव की स्थिति...Etv Bharat पर एक्सपर्ट से जानिये राजसमंद सीट का पूरा गणित
वहीं शिक्षा विभाग ने सरकार को भेजे प्रस्ताव में आठवीं कक्षा की परीक्षा को पूरी तरह से पूर्व की भांति बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर ही करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है, और अब परीक्षा के आयोजन को विद्यार्थी के स्कूल में या अन्यत्र नए परीक्षा केंद्र में करने के मामले में भी सरकार से मार्गदर्शन मांगते हुए मंजूरी मांगी है. शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो अप्रैल महीने में पांचवी और आठवीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करवाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.