बीकानेर. पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी ने नशे की ओर से समर्थन मूल्य पर मंगलवार से मूंगफली नहीं खरीदी जाने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों को परेशान करने पर तुली हुई है.
पहले किसानों के लिए जो कानून लाए उससे किसानों को नुकसान हो रहा है और इसको लेकर कांग्रेस लगातार किसानों के हित में उनके साथ इन कानून का विरोध कर रही है. उन्होंने एनडीए सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी इन तरह के काम हुए और अब रेलवे के साथ ही सरकार बड़ी सरकारी सार्वजनिक क्षेत्र कम्पनियों को बेचने पर तुली हुई है.
पढ़ेंः पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के घर पहुंचे संदिग्ध लोग, हंगामा होने से पहले हुए फरार
प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों से जुड़े सवाल पर डूडी ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां होगी और राजस्थान के प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन के साथ ही प्रदेश के आला नेता चर्चा कर रहे हैं. साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के कार्यकर्ता को मौका मिलेगा. इस दौरान खुद का राजनीतिक नियुक्तियों में नाम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आलाकमान के स्तर का मामला है और जो आलाकमान निर्णय करेगा उसके लिए वे तैयार है.
केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानून और अन्य बदलावों पर कांग्रेस की ओर से दर्ज कराए जा रहे विरोध के सवाल के साथ ही आने वाले निकाय और पंचायत चुनावों के परिणामों से जोड़ने पर उन्होंने कहा कि तीनों निकायों के 6 बोर्डों में कांग्रेस चुनाव जीतेगी.