बीकानेर. बीकानेर स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को बीकाजी की प्रतिमा के पास बीकानेर शहर की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. राव बीकाजी (event Organized at Bikaji statue site) संस्थान की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली इन प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला भी मौजूद रहे. ये कार्यक्रम जिला प्रशासन, नगर निगम और राव बीकाजी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि बीकानेर अपने सांप्रदायिक सौहार्द और अपनायत की भावना के कारण पूरी दुनिया में विशेष पहचान रखता है. हमारी परंपराएं, रीति-रिवाज, तीज त्यौहार इन रंगों को और अधिक गहरा करते हैं. उन्होंने कहा कि बीकानेर के अनेक लोगों ने खेल, शिक्षा, चिकित्सा, कला, साहित्य और अन्य क्षेत्रों में शहर को विशेष पहचान दिलाई है. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने महाराजा गंगासिंह की तरफ से करवाए गए विकास कार्यों को याद करते हुए कहा कि आजादी के बाद भी हमारा शहर विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहा है. आज बीकानेर एजुकेशन हब के रूप में उभरा है. यहां चार विश्वविद्यालय सहित अनेक स्तरीय शैक्षणिक केंद्र हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवाओं में भी बीकानेर में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है.
परंपरा को युवा बढ़ाए आगे: शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने (Minister BD Kalla on bikaner foundation day) कहा कि शहर के युवा भी बीकानेर की इस समृद्ध परंपराओं को आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बीकानेर के धरोहर संरक्षण की दिशा में कार्य किए जा रहें हैं. बीकाजी की टेकरी के रखरखाव और सौंदर्यीकरण के लिए पुरातत्व विभाग की तरफ से 1 करोड़ रुपए के कार्य करवाए जा रहे हैं, साथ ही शहर के ऐतिहासिक दरवाजों का सौंदर्यकरण भी किया गया है. इस दौरान उन्होंने बीकानेर की ऐतिहासिक हवेलियों के संरक्षण का आह्वान भी किया.
जड़ों से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं ऐसे कार्यक्रम: जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि नगर स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित ऐसे कार्यक्रम हमें अपनी जड़ों से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने प्रत्येक शहर वासियों से अपनी क्षमता के अनुसार भागीदारी निभाने का आह्वान किया, जिससे शहर को हर तरफ से विकास के पथ पर ले जाया जा सके.
पढ़ें: स्थापना दिवस स्पेशलः 533 साल का हुआ बीकानेर
इनका हुआ सम्मान: मुख्य समारोह में करणी माता अवार्ड डॉ प्रीति गुप्ता को दिया गया, राव बीकाजी अवार्ड से मधु आचार्य 'आशावादी', और धर्म चंद्र जैन को सम्मानित किया गया, महाराजा गंगा सिंह अवार्ड बीकानेर दशहरा (awards distribution on bikaner foundation day )कमेटी को दिया गया. महाराजा करणी सिंह अवार्ड श्याम सुंदर व अनिल जोशी (संयुक्त), रावत कांधल जी अवार्ड-योगेंद्र कुमार शर्मा 'योगी', राव बीदाजी अवार्ड से मौलाना अब्दुल वाहिद 'अशरफी', पीर गोविंददास अवार्ड से डॉ आरएन सोलंकी, पंडित विद्याधर शास्त्री अवार्ड से बिशन मतवाला को सम्मानित किया गया. इसी प्रकार श्री गई भोम रा बाहडू राजकुमार भीमराज अवार्ड से एम दाऊद बीकानेरी, ठाकुर सूरजमल सिंह चलकोई राजस्थानी प्रोत्साहन अवार्ड से पीआर लील, देश दीवान राव दूल्हे सिंह बीदावत अवार्ड से अरुणा भार्गव, अमर कीर्ति अवार्ड से डॉ. अजय जोशी, राव बेलोजी परिहार अवार्ड से गोपाल सिंह चौहान, अजीज आजाद स्मृति अवार्ड से डॉ. रेणुका व्यास 'नीलम', बीकाणा अवार्ड से बुलाकी भोजक रंगकर्मीयों को संम्मानित किया गया.