ETV Bharat / city

शिक्षा विभाग का 26 वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 12 अक्टूबर को - भामाशाह सम्मान समारोह

शिक्षा विभाग राजस्थान का 26वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 12 अक्टूबर को मानसरोवर स्थित शिप्रा पथ टैगौर इंटरनेशनल स्कूल के दीप स्मृति सभागार में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय भमाशाह सम्मान समारोह में 246 भामाशाहों और 105 प्रेरकों को सम्मानित किया जाएगा.

State level Bhamashah Samman Samaroh
कार्यालय निदेशक माध्ययमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 3:09 PM IST

बीकानेर. शिक्षा विभाग राजस्थान का 26वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह (Bhamashah Samman Samaroh) 12 अक्टूबर को मानसरोवर स्थित शिप्रा पथ टैगौर इंटरनेशनल स्कूल के दीप स्मृति सभागार में आयोजित किया जाएगा. राज्य स्तरीय भमाशाह सम्मान समारोह में 246 और जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में 105 प्रेरकों को सम्मानित किया जाएगा. इन भामाशाहों और प्रेरकों से 253 करोड़ का सहयोग विभाग को प्राप्त हुआ है.

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) ने बताया कि वर्ष 2019-20 और 2020-21 में कोरोना महामारी के कारण समारोह आयोजित नहीं हो सका. अब परिस्थितियां सामान्य होने पर गत तीनों वर्षों का संयुक्त सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. विभाग की ओर से भामाशाहों के सम्मान की यह गरिमामयी परम्परा वर्ष 1995 से आरंभ होकर वर्ष 2019 तक कुल 1651 दानदाताओं और 378 प्रेरकों को सम्मानित किया जा चुका है. भामाशाहों की ओर से 48522.93 लाख राशि का सहयोग मिला है. इस वर्ष आयोजित 26वें भामाशाह सम्मान समारोह में 246 भामाशाहों और 105 प्रेरकों को राज्य स्तर पर और जिला स्तर पर 1400 भामाशाहों और 270 प्रेरकों को सम्मानित किया जा रहा है. इनसे कुल 303 करोड़ रूपए का सहयोग विभाग को प्राप्त हुआ है.

पढ़ें: बाड़मेरः राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन

उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं के शैक्षिक, सह शैक्षिक एवं भौतिक विकास के लिए सहयोग करने वाले भामाशाहों को राज्य स्तरीय समारोह में एक करोड़ से अधिक राशि के लिए शिक्षा विभूषण, 15 लाख रुपए से अधिक और एक करोड़ तक के लिए शिक्षा भूषण तथा 30 लाख से ऊपर के लिए प्रेरक के रूप में सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि में विभाग की ओर से निर्धारित धनराशि का सहयोग करने वाले ऐसे दानदाता, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भवन निर्माण, अतिरिक्त निर्मित शाला भवनों की मरम्मत अथवा संवर्द्धन में सहयोग करने वाले पात्र भामाशाहों और प्रेरकों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह्, प्रशस्ति पुस्तिका, शॉल, श्रीफल आदि भेंट कर सम्मानित किया जाएगा. अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि इस वर्ष शिक्षा विभूषण से सम्मानित होने वाले 49 भामाशाह, शिक्षा भूषण से सम्मानित होने वाले 197 भामाशाह और प्रेरक 105 हैं.

बीकानेर. शिक्षा विभाग राजस्थान का 26वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह (Bhamashah Samman Samaroh) 12 अक्टूबर को मानसरोवर स्थित शिप्रा पथ टैगौर इंटरनेशनल स्कूल के दीप स्मृति सभागार में आयोजित किया जाएगा. राज्य स्तरीय भमाशाह सम्मान समारोह में 246 और जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में 105 प्रेरकों को सम्मानित किया जाएगा. इन भामाशाहों और प्रेरकों से 253 करोड़ का सहयोग विभाग को प्राप्त हुआ है.

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) ने बताया कि वर्ष 2019-20 और 2020-21 में कोरोना महामारी के कारण समारोह आयोजित नहीं हो सका. अब परिस्थितियां सामान्य होने पर गत तीनों वर्षों का संयुक्त सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. विभाग की ओर से भामाशाहों के सम्मान की यह गरिमामयी परम्परा वर्ष 1995 से आरंभ होकर वर्ष 2019 तक कुल 1651 दानदाताओं और 378 प्रेरकों को सम्मानित किया जा चुका है. भामाशाहों की ओर से 48522.93 लाख राशि का सहयोग मिला है. इस वर्ष आयोजित 26वें भामाशाह सम्मान समारोह में 246 भामाशाहों और 105 प्रेरकों को राज्य स्तर पर और जिला स्तर पर 1400 भामाशाहों और 270 प्रेरकों को सम्मानित किया जा रहा है. इनसे कुल 303 करोड़ रूपए का सहयोग विभाग को प्राप्त हुआ है.

पढ़ें: बाड़मेरः राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन

उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं के शैक्षिक, सह शैक्षिक एवं भौतिक विकास के लिए सहयोग करने वाले भामाशाहों को राज्य स्तरीय समारोह में एक करोड़ से अधिक राशि के लिए शिक्षा विभूषण, 15 लाख रुपए से अधिक और एक करोड़ तक के लिए शिक्षा भूषण तथा 30 लाख से ऊपर के लिए प्रेरक के रूप में सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि में विभाग की ओर से निर्धारित धनराशि का सहयोग करने वाले ऐसे दानदाता, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भवन निर्माण, अतिरिक्त निर्मित शाला भवनों की मरम्मत अथवा संवर्द्धन में सहयोग करने वाले पात्र भामाशाहों और प्रेरकों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह्, प्रशस्ति पुस्तिका, शॉल, श्रीफल आदि भेंट कर सम्मानित किया जाएगा. अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि इस वर्ष शिक्षा विभूषण से सम्मानित होने वाले 49 भामाशाह, शिक्षा भूषण से सम्मानित होने वाले 197 भामाशाह और प्रेरक 105 हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.