बीकानेर. पिछले दो दिन से बीकानेर में लगातार सर्दी का सितम बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. मंगलवार को अलसुबह शहर में हुई मावठ की बूंदाबांदी के बाद सर्दी का असर तेज हो गया, वहीं ठिठुरन भी बढ़ गई. मावठ की बूंदाबांदी के चलते पूरे शहर में कोहरा नजर आ रहा है और कमोबेश पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा हुआ भी नजर आ रहा है.
अचानक बढ़ी ठिठुरन और कोहरे के चलते लोग जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं राजमार्ग और सड़कों पर वाहन चालकों को भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. इसी बीच अपनी सरकार की ओर से सोमवार से पूरे प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल शुरू करने के निर्णय के बाद स्कूली विद्यार्थियों को भी बढ़ी ठंड से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: Weather Update: राजस्थान में दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी, लेकिन रात का तापमान अभी भी कम
वहीं दूसरी और मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिनों तक बीकानेर में ठंड का असर और तेज देखने को मिल सकता है. मंगलवार को बूंदाबांदी और कोहरे के चलते शहर में अब तक सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं.