बीकानेर. राजस्थान पुलिस में हाल कुछ पुलिसकर्मियों को सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के पद पदोन्नत किया गया है. इसके बाद मंगलवार को बीकानेर रेंज में आए 11 पुलिस अधिकारियों को बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार ने जिला आवंटित करते हुए पदस्थापन के आदेश जारी किए हैं.
जारी आदेशों के मुताबिक चार अधिकारियों को हनुमानगढ़, तीन अधिकारियों को बीकानेर, दो अधिकारियों को चूरू और 2 अधिकारियों को श्रीगंगानगर जिला आवंटित किया गया है.
जारी आदेश में अधिकारियों को आवंटित जिले
- इकबाल सिंह को बीकानेर में नॉन फील्ड
- सुमन जयपाल व महेश कुमार को बीकानेर
- अनिल कुमार, भूप सिंह व मोनिका को हनुमानगढ़
- सतीश, कुमार व धर्मपाल को चूरू
- रामप्रताप व गणेश कुमार को श्रीगंगानगर
पढ़ें- प्रदेश में 2 IAS सहित 12 RAS के तबादले
गौरतलब है कि हाल ही में सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के लिए डीपीसी हुई थी और उसके बाद पदोन्नति के आदेश जारी हुए थे. मंगलवार को इन सभी 11 इंस्पेक्टर को जिला आवंटित कर पदस्थापन किया गया है. ऐसे में अब बीकानेर रेंज में इंस्पेक्टर के खाली पदों की कमी भी दूर हो गई है. जिलों में पदस्थापन के आदेश के बाद पदोन्नति पाने वाले इंस्पेक्टर को अब सम्बन्धित जिले में पुलिस अधीक्षक पदस्थापन देंगे.