ETV Bharat / city

Exclusive: प्रधानमंत्री के साथ VC में बीकानेर के ऑक्सीजन मॉडल की चर्चा

कोरोना संक्रमण को रोकने के साथ ही इसके प्रबंधन को लेकर ग्राउंड लेवल हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला कलेक्टर्स के साथ वीसी की. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने गुरुवार को राजस्थान सहित देश के अलग-अलग राज्यों के कलेक्टर्स के साथ संवाद किया. प्रधानमंत्री की सूची में प्रदेश से एकमात्र बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता को प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने का मौका मिला. प्रधानमंत्री से संवाद के बाद जिला कलेक्टर नमित मेहता ने ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता, Rajasthan News
बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता
author img

By

Published : May 20, 2021, 7:47 PM IST

बीकानेर. कोरोना की महामारी के बीच ऑक्सीजन की कमी को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं, लेकिन इसी बीच बीकानेर के ऑक्सीजन मॉडल को लेकर अब चर्चा देखने को मिल रही है. ग्राउंड लेवल पर संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जिला कलेक्टर्स के साथ वीसी कर हालातों का जायजा लिया गया. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान सहित देश के अलग-अलग राज्यों के 60 से ज्यादा जिला कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और इस दौरान 10 राज्यों के 6 जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने का मौका मिला, जिसमें राजस्थान से एकमात्र बीकानेर के जिला कलेक्टर नमित मेहता ने प्रधानमंत्री के साथ संवाद किया.

ईटीवी भारत ने नमित मेहता से की बातचीत

इस दौरान करीब 9:30 मिनट तक बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने प्रधानमंत्री के साथ संवाद किया और बीकानेर में किये गए कार्यों की जानकारी दी. पीएम के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग संवाद के बाद ईटीवी भारत ने जिला कलेक्टर नमित मेहता से खास बातचीत की और इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि संवाद के दौरान बीकानेर में कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग, डोर टू डोर सर्वे के साथ ही बीकानेर के ऑक्सीजन अपव्यय को रोकने के मॉडल को लेकर भी जानकारी दी.

बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता से बातचीत

यह भी पढ़ेंः किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले में फंसा ऑक्सीजन टैंकर, बाहर निकालने में फूली प्रशासन की सांसें

जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना के मरीजों को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की दिक्कत के साथ ही इसकी उपलब्धता में भी कमी आई, ऐसे में जरूरतमंद को किसी भी तरह से ऑक्सीजन की कमी नहीं हो इसको लेकर ऑक्सीजन के अपने पर ही फोकस किया गया और ऑक्सीजन मित्र को तैनात कर जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित की गई.

उन्होंने कहा कि इस नवाचार से ऑक्सीजन का अपव्यय रुका और जिस मरीज को साडे चार सिलेंडर ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत बताई थी वह ढाई से तीन सिलेंडर तक सीमित हो गई. यही कारगर रहा और अब बीकानेर में किसी भी तरह से ऑक्सीजन की कोई किल्लत नहीं है. इसके अलावा तीसरी लहर की आशंका को लेकर तैयारियों के लिए बच्चों के अस्पताल में कोरोना इलाज प्रबंधन की समुचित तैयारी के साथ ही वैक्सीनेशन की भी जानकारी दी गई. प्रधानमंत्री के साथ संवाद में राजस्थान से एकमात्र कलेक्टर के रूप में खुद के होने को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह एक गौरव का पल रहा.

बीकानेर. कोरोना की महामारी के बीच ऑक्सीजन की कमी को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं, लेकिन इसी बीच बीकानेर के ऑक्सीजन मॉडल को लेकर अब चर्चा देखने को मिल रही है. ग्राउंड लेवल पर संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जिला कलेक्टर्स के साथ वीसी कर हालातों का जायजा लिया गया. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान सहित देश के अलग-अलग राज्यों के 60 से ज्यादा जिला कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और इस दौरान 10 राज्यों के 6 जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने का मौका मिला, जिसमें राजस्थान से एकमात्र बीकानेर के जिला कलेक्टर नमित मेहता ने प्रधानमंत्री के साथ संवाद किया.

ईटीवी भारत ने नमित मेहता से की बातचीत

इस दौरान करीब 9:30 मिनट तक बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने प्रधानमंत्री के साथ संवाद किया और बीकानेर में किये गए कार्यों की जानकारी दी. पीएम के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग संवाद के बाद ईटीवी भारत ने जिला कलेक्टर नमित मेहता से खास बातचीत की और इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि संवाद के दौरान बीकानेर में कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग, डोर टू डोर सर्वे के साथ ही बीकानेर के ऑक्सीजन अपव्यय को रोकने के मॉडल को लेकर भी जानकारी दी.

बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता से बातचीत

यह भी पढ़ेंः किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले में फंसा ऑक्सीजन टैंकर, बाहर निकालने में फूली प्रशासन की सांसें

जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना के मरीजों को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की दिक्कत के साथ ही इसकी उपलब्धता में भी कमी आई, ऐसे में जरूरतमंद को किसी भी तरह से ऑक्सीजन की कमी नहीं हो इसको लेकर ऑक्सीजन के अपने पर ही फोकस किया गया और ऑक्सीजन मित्र को तैनात कर जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित की गई.

उन्होंने कहा कि इस नवाचार से ऑक्सीजन का अपव्यय रुका और जिस मरीज को साडे चार सिलेंडर ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत बताई थी वह ढाई से तीन सिलेंडर तक सीमित हो गई. यही कारगर रहा और अब बीकानेर में किसी भी तरह से ऑक्सीजन की कोई किल्लत नहीं है. इसके अलावा तीसरी लहर की आशंका को लेकर तैयारियों के लिए बच्चों के अस्पताल में कोरोना इलाज प्रबंधन की समुचित तैयारी के साथ ही वैक्सीनेशन की भी जानकारी दी गई. प्रधानमंत्री के साथ संवाद में राजस्थान से एकमात्र कलेक्टर के रूप में खुद के होने को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह एक गौरव का पल रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.