बीकानेर. कोलायत थाना क्षेत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से दलित समाज में रोष व्याप्त है. ऐसे में समाज के लोगों ने मंगलवार को कोलायत से बीकानेर 50 किलोमीटर तक पैदल मार्च निकाला. बीकानेर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर से मिलकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
इस दौरान हाथों में तिरंगा लिए जय भीम का उद्घोष करते हुए आक्रोशित लोगों ने कलेक्ट्रेट का चक्कर लगाया और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर पुलिस की लापरवाही बताई. दलित नेता मगनाराम केडली ने आरोप लगाया कि संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ और क्षतिग्रस्त करने के आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इस मामले में आज तक कलेक्टर और एसपी मौके पर नहीं आए और न ही मामले में कोई सुध ली.
यह भी पढ़ें: बीकानेर: अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास...आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में कोलायत क्षेत्र में दलितों पर हुए उत्पीड़न के मामलों में अभी तक 80 फीसदी मामलों में चालान नहीं हुआ है, जिसे दलित समाज में खासा आक्रोश है. केडली ने कहा कि कोलायत सीओ इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं और दलित समाज के साथ इस तरह का व्यवहार अब बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के आरोपी पकड़े नहीं गए तो जयपुर और दिल्ली पैदल कूच किया जाएगा.