ETV Bharat / city

बीकानेर: दलित समाज में रोष, अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वालों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 9:04 PM IST

बीकानेर के कोलायत थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित दलित समाज के लोगों ने कोलायत से बीकानेर तक पैदल मार्च निकाला. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

राजस्थान टूडे न्यूज  अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त  दलित समाज का प्रदर्शन  संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर  क्राइम न्यूज  bikaner news  rajasthan today news  rajasthan big news  Ambedkar statue damaged  Demonstration of dalit society
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

बीकानेर. कोलायत थाना क्षेत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से दलित समाज में रोष व्याप्त है. ऐसे में समाज के लोगों ने मंगलवार को कोलायत से बीकानेर 50 किलोमीटर तक पैदल मार्च निकाला. बीकानेर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर से मिलकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

इस दौरान हाथों में तिरंगा लिए जय भीम का उद्घोष करते हुए आक्रोशित लोगों ने कलेक्ट्रेट का चक्कर लगाया और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर पुलिस की लापरवाही बताई. दलित नेता मगनाराम केडली ने आरोप लगाया कि संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ और क्षतिग्रस्त करने के आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इस मामले में आज तक कलेक्टर और एसपी मौके पर नहीं आए और न ही मामले में कोई सुध ली.

यह भी पढ़ें: बीकानेर: अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास...आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में कोलायत क्षेत्र में दलितों पर हुए उत्पीड़न के मामलों में अभी तक 80 फीसदी मामलों में चालान नहीं हुआ है, जिसे दलित समाज में खासा आक्रोश है. केडली ने कहा कि कोलायत सीओ इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं और दलित समाज के साथ इस तरह का व्यवहार अब बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के आरोपी पकड़े नहीं गए तो जयपुर और दिल्ली पैदल कूच किया जाएगा.

बीकानेर. कोलायत थाना क्षेत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से दलित समाज में रोष व्याप्त है. ऐसे में समाज के लोगों ने मंगलवार को कोलायत से बीकानेर 50 किलोमीटर तक पैदल मार्च निकाला. बीकानेर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर से मिलकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

इस दौरान हाथों में तिरंगा लिए जय भीम का उद्घोष करते हुए आक्रोशित लोगों ने कलेक्ट्रेट का चक्कर लगाया और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर पुलिस की लापरवाही बताई. दलित नेता मगनाराम केडली ने आरोप लगाया कि संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ और क्षतिग्रस्त करने के आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इस मामले में आज तक कलेक्टर और एसपी मौके पर नहीं आए और न ही मामले में कोई सुध ली.

यह भी पढ़ें: बीकानेर: अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास...आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में कोलायत क्षेत्र में दलितों पर हुए उत्पीड़न के मामलों में अभी तक 80 फीसदी मामलों में चालान नहीं हुआ है, जिसे दलित समाज में खासा आक्रोश है. केडली ने कहा कि कोलायत सीओ इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं और दलित समाज के साथ इस तरह का व्यवहार अब बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के आरोपी पकड़े नहीं गए तो जयपुर और दिल्ली पैदल कूच किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.