बीकानेर. जिले में वन्यजीव शिकारियों के हौसले बुलंद हैं और वो बेखौफ वन्यजीवों का शिकार कर रहे हैं. नया मामला कोलायत थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां वन विभाग और पुलिस को एक व्यक्ति के घर से हिरण का मांस, खाल और सींग सहित अन्य अवशेष मिले हैं.
इसके अलावा घर से ही मीट के टुकड़े काटने की कुल्हाड़ी भी बरामद हुई है. लेकिन, शिकारी गिरफ्त में नहीं आ सका. भनक लगते ही वो बाइक से फरार हो गया. वहीं, हिरण शिकार के बढ़ते मामलों को लेकर वन्यजीव प्रेमियों में आक्रोश है.
अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा के प्रदेश संगठन मंत्री इमिलाल नैन ने बताया कि कानाराम (पुत्र-धुडाराम नायक) एक हिरण का शिकार करके लाया था. वो इसे काटकर मीट बेच रहा था. इसकी सूचना मिलने पर जीव रक्षा विश्नोई सभा के कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर हकीकत जानी. इसके बाद वन विभाग और पुलिस-प्रशासन को सूचित किया गया. लेकिन, तब तक शिकारी अपनी बाइक से फरार हो चुका था. हालांकि, उसके घर से हिरण का मांस और अन्य अवशेष मिले हैं.
पढ़ें: प्रदेश में दिन का तापमान बढ़कर 47 डिग्री के नजदीक, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
इस मामले के सामने आने के बाद जीव रक्षा विश्नोई सभा के पदाधिकारियों ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. इस दौरान हीराराम बिश्नोई और शीशपाल बिश्नोई सहित कई जीव रक्षक मौजूद रहे.