बीकानेर. कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिले भर में शहर से लेकर गांव तक कोविड-19 टीकाकरण की पहली व दूसरी डोज लगाने की माकूल व्यवस्था की गई है. जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार 15 केंद्रों पर सिर्फ कोवैक्सीन की दूसरी डोज के लिए सत्र आयोजित किए जाएंगे. जिन्हें पहली डोज कोवैक्सीन की लगी थी और 28 दिन पूरे हो गए हैं, वे इन 15 केंद्रों पर अपनी दूसरी डोज लगवा सकेंगे.
इसके अलावा 33 केंद्रों पर कोवीशील्ड वैक्सीन के सत्र बनाए गए हैं, जहां पहली व दूसरी दोनों प्रकार की डोज लग सकेंगी. यानी कि स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइनर्स के लिए आवश्यकतानुसार पहली अथवा दूसरी डोज एवं बुजुर्गों व 45 वर्ष से अधिक आयु के कोमॉर्बिड व्यक्तियों के लिए पहली डोज लगाने की व्यवस्था रहेगी.
पढ़ें- Special: सदन में माननीय को लग रही कोरोना वैक्सीन लेकिन प्रदेश में खत्म हुआ स्टॉक, शुरू हुई सियासत
सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि बुधवार को बीकानेर शहरी क्षेत्र में रेलवे अस्पताल लालगढ़, पीबीएम अस्पताल के डायबीटिक सेंटर, यूपीएचसी नंबर 1, यूपीएचसी नंबर 7, यूपीएचसी नंबर 4, फोर्ट डिस्पेंसरी, रामपुरा डिस्पेंसरी, यूपीएचसी बीछवाल, तिलक नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में सीएचसी लूणकरणसर, कोलायत, बज्जू, पांचू, नोखा व पीएचसी पलाना पर कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए सत्र लगाए गए हैं. आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर सहित ग्रामीण सीएचसी व पीएचसी पर कोवीशील्ड के सत्र आयोजित होंगे. जहां दोनों डोज लगाई जा सकेंगी. 6 निजी अस्पतालों पर कोविशील्ड के सत्र ही आयोजित किए गए हैं.
752 को लगी कोविड वैक्सीन के दूसरी डोज
सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने जानकारी दी कि मंगलवार को कोविड वैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज देने के लिए लिए कुल 32 सत्र आयोजित किए गए थे. जहां 752 को दूसरी डोज दी गई, लेकिन लाभार्थियों के पहुंचने के कारण विभिन्न केन्द्रों द्वारा 175 को पहली डोज भी लगाई गई. इस प्रकार कुल 927 ने टीकाकरण करवाया.
हार्ट लाइन से गुजरी मंगल टीका जागरूकता रैली
मंगलवार को शहर की हार्ट लाइन से मंगल टीका जागरूकता रथों की रैली निकाली गई. रैली में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की ओर से संचालित 6 ई-रिक्शा प्रचार रथ शामिल हुए. सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर मंगल टीका जागरूकता अभियान में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है.
इस क्रम में पहले से संचालित जागरूकता रथों को एक लाइन में चलाया गया. जिसने सभी का ध्यान आकर्षित कर कोविड टीका लगवाने का सन्देश प्रसारित किया. जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया कि पिंक ई-रिक्शा चला रही मातृ शक्ति की अगुआई में रैली जूनागढ़ से रवाना होकर कचहरी परिसर, केईएम रोड, कोटगेट, दाउजी मंदिर, तेलीवाड़ा, मोहता चैक, रत्ताणी व्यासों का चैक, बारह गुवाड़, नत्थूसर गेट, परशुराम सर्किल होते हुए जस्सूसर गेट पर विसर्जित हुई. जागरूकता रथों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न वार्ड-मौहल्लों में टीकाकरण का सन्देश पहुंचाया जा रहा है.