ETV Bharat / city

बीकानेर में आज कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंचेगी, पांच जगह होगा टीकाकरण

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 12:57 AM IST

कई महीनों के इंतजार के बाद बीकानेर में भी गुरुवार को वैक्सीन की पहली खेप पहुंच जाएगी. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक 16 जनवरी को वैक्सीनेशन होगा और बीकानेर में भी पांच जगह वैक्सीनेशन किया जाएगा.

corona vaccination in bikaner
बीकानेर में आज कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंचेगी

बीकानेर. केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक 16 जनवरी से कोविड की वैक्सीन लगाने का काम शुरू होगा और बीकानेर में भी 16 जनवरी से पांच जगह वैक्सीन लगाई जाएगी. बीकानेर में गुरुवार को वैक्सीन की पहली खेप पहुंच जाएगी. वैक्सीनेशन के सेंटर में बदलाव के राज्य सरकार के निर्णय के बाद बीकानेर में भी पूर्व में तय किए गए 12 सेंटर की जगह अब पांच सेंटर पर ही वैक्सीनेशन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- दो खेप में 5,43,500 डोज वैक्सीन पहुंची राजस्थान, जोधपुर समेत अन्य जिलों में देर रात से शुरू होगा ट्रांसपोर्टेशन

बीकानेर में पहले चरण में कुल 18781 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसमें 3500 हेल्थ वर्कर पीबीएम अस्पताल के हैं जिन्हें भी व्यक्ति लगाई जाएगी. वहीं गुरुवार शाम को बीकानेर में वैक्सीन पहुंचने की सूचना के बाद बीकानेर में भी वैक्सीनेशन भंडारण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है और डब्लू आई सी मैं वैक्सीन को रखने के लिए सीएमएचओ ऑफिस में खास तैयारियां की गई है साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की टीम भी हर वक्त वहां मौजूद रहेगी.

दांतारामगढ़ में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

सीकर जिले के दांतारामगढ़ में कोरोना वैक्सीन के प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए बुधवार को जिले के 7 स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्राई रन किया गया. इस दौरान एडिशनल सीएमएचओ डॉक्टर हर्षल चौधरी, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ सुनील धायल, विकास अधिकारी दुर्गा देवी ढाका ने ड्राई रन का निरीक्षण किया. ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सुनील धायल ने बताया कि जिले में 16 जनवरी को होने वाले टीकाकरण में दांता ब्लॉक के दो सीएससी केंद्र दांता और खाचरियावास में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा. उसके बाद बाकी सीएचसी और पीएचसी केंद्रों पर 17 जनवरी से टीकाकरण शुरू होगा.

बीकानेर. केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक 16 जनवरी से कोविड की वैक्सीन लगाने का काम शुरू होगा और बीकानेर में भी 16 जनवरी से पांच जगह वैक्सीन लगाई जाएगी. बीकानेर में गुरुवार को वैक्सीन की पहली खेप पहुंच जाएगी. वैक्सीनेशन के सेंटर में बदलाव के राज्य सरकार के निर्णय के बाद बीकानेर में भी पूर्व में तय किए गए 12 सेंटर की जगह अब पांच सेंटर पर ही वैक्सीनेशन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- दो खेप में 5,43,500 डोज वैक्सीन पहुंची राजस्थान, जोधपुर समेत अन्य जिलों में देर रात से शुरू होगा ट्रांसपोर्टेशन

बीकानेर में पहले चरण में कुल 18781 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसमें 3500 हेल्थ वर्कर पीबीएम अस्पताल के हैं जिन्हें भी व्यक्ति लगाई जाएगी. वहीं गुरुवार शाम को बीकानेर में वैक्सीन पहुंचने की सूचना के बाद बीकानेर में भी वैक्सीनेशन भंडारण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है और डब्लू आई सी मैं वैक्सीन को रखने के लिए सीएमएचओ ऑफिस में खास तैयारियां की गई है साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की टीम भी हर वक्त वहां मौजूद रहेगी.

दांतारामगढ़ में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

सीकर जिले के दांतारामगढ़ में कोरोना वैक्सीन के प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए बुधवार को जिले के 7 स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्राई रन किया गया. इस दौरान एडिशनल सीएमएचओ डॉक्टर हर्षल चौधरी, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ सुनील धायल, विकास अधिकारी दुर्गा देवी ढाका ने ड्राई रन का निरीक्षण किया. ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सुनील धायल ने बताया कि जिले में 16 जनवरी को होने वाले टीकाकरण में दांता ब्लॉक के दो सीएससी केंद्र दांता और खाचरियावास में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा. उसके बाद बाकी सीएचसी और पीएचसी केंद्रों पर 17 जनवरी से टीकाकरण शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.