बीकानेर. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है और अब बीकानेर पूरी तरह से कम्युनिटी स्प्रेड बन चुका है. गुरुवार को एक बार फिर बीकानेर में जारी रिपोर्ट में 227 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए. अक्टूबर माह में अब तक बीकानेर में दिनों में बीकानेर में करीब 6000 पॉजिटिव सामने आ गए हैं.
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि गुरुवार को जारी रिपोर्ट में सामने आए पॉजिटिव शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से भी आए हैं. अब तक बीकानेर में बड़ी संख्या से डॉक्टर नर्सिंग कर्मचारी प्रशासनिक अधिकारी भी पॉजिटिव आए हैं. बीकानेर में कोरोना से अब तक 185 लोगों की मौत हो चुकी है. बीकानेर में कुल कोरोना के 4000 से ज्यादा एक्टिव केस है. हालांकि एक्टिव केस की संख्या का आंकड़ा अब विभाग भी पुख्ता नहीं बता पा रहा है, क्योंकि घर पर क्वॉरेंटाइन होने वाले लोगों की दोबारा रिपोर्ट नेगेटिव आने की सही जानकारी खुद विभाग के पास भी नहीं है.
बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल पॉजिटिव 16000 के करीब पहुंच चुके हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है और गुरुवार को धर्मगुरुओं का समागम कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ. जिसमें कोरोना को लेकर जागरूकता को लेकर जिला कलेक्टर की मौजूदगी में धर्मगुरुओं ने भी भागीदारी निभाने की बात कही.