बीकानेर. पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल में प्रशिक्षण पूरा कर चुके प्रदेश के 319 कांस्टेबल ड्राइवर का दीक्षांत समारोह सोमवार को आयोजित (Convocation of Police motor driving school) हुआ. पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रदेश के बीजेपी एमएलए, डीजीपी एमएलए लाठर, एडीजी प्रशिक्षण सचिन मित्तल मौजूद रहे. इस दौरान नवचयनित कांस्टेबल के परिजन दीक्षांत समारोह को देखने के लिए पहुंचे.
नव चयनित पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर ने दीक्षांत समारोह के दौरान बैंड वादन, एरोबिक, और मोटरसाइकिल प्रदर्शन किया. जवानों के इस हैरतअंगेज शौर्य प्रदर्शन को देखकर मौजूद लोग दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो गए. इस दौरान डीजीपी ने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नव चयनित जवानों का सम्मान किया. अपने संबोधन में डीजीपी लाठर ने जवानों को बेहतरीन दीक्षांत परेड को लेकर बधाई दी. उन्होंने जवानों को अपडेट रहने के टिप्स देते हुए कहा कि यदि हम प्रशिक्षण के दौरान पसीना बहाते हैं, तो युद्ध के मैदान में हमें खून बहाने की जरूरत नहीं पड़ती.
दीक्षांत समारोह में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, आईजी रेंज ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, एसीबीएसपी देवेंद्र विश्नोई, डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे. दीक्षांत समारोह के बाद नव चयनित 319 कांस्टेबल ड्राइवर प्रदेश के 26 जिलों में पद स्थापित किए जाएंगे. जिनमें बीकानेर रेंज में 33 नए कांस्टेबल ड्राइवर मिलेंगे जिनमें बीकानेर में 9, चूरू में 15, श्रीगंगानगर को 9 कांस्टेबल ड्राइवर मिलेंगे.