बीकानेर. शिक्षा विभाग में सोमवार को प्रदेश भर के 140 आश्रितों के नियुक्ति के आदेश जारी किए गए. शिक्षा निदेशक मृतक आश्रितों के नियुक्ति के आदेश जारी किए. जारी आदेशों में 113 कनिष्ठ सहायक, 27 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं. जारी आदेशों में 2008 के प्रकरणों के साथ ही साल 2021 के प्रकरण भी शामिल हैं.
दरअसल शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी जी नियुक्ति के बाद मृतक आश्रित के प्रकरणों में नियुक्ति देने की प्रक्रिया में तेजी आई है. वर्तमान में आए प्रकरण को भी तुरंत प्रभाव से निस्तारित करते हुए मृतक आश्रितों को नियुक्ति दी गई है.