बीकानेर. कोरोना एडवाइजरी के तहत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना के निरीक्षण को लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार रात को शहर का भ्रमण कर नाइट कर्फ्यू का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के साथ रात्रि भ्रमण की शुरूआत कलेक्ट्रेट परिसर से की.
उन्होंने सादुल सिंह सर्किल, महात्मा गांधी रोड, कोटगेट, पुरानी जेल रोड, गोगागेट सर्किल, गंगाशहर रोड, रावतमल कोचर सर्किल, गंगाशहर मुख्य बाजार, गांधी चैक, नोखा रोड, सिनेमैजिक रोड, नागणेची मंदिर, रीको औद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार, मेडिकल कॉलेज चौराहा होते हुए पंचशती सर्किल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गोगा गेट सर्किल तथा पंचशती सर्किल पर अधिकारियों के साथ नाइट कर्फ्यू को लेकर चर्चा की और यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: LPG से भरे टैंकर के शराबी चालक की लापरवाही से हो सकता था हादसा, पुलिस की एक्टिवनेस से टला हादसा
कलेक्टर को इस दौरे में मेडिकल स्टोर के अलावा कोई भी दुकान खुली नहीं मिली. उन्होंने नाइट कर्फ्यू के दौरान बंद मिले मार्केट को लेकर, पुलिस प्रशासन और नियुक्त मजिस्ट्रेटों की कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि शादियों को लेकर, भी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस प्रशासन नियमों की पालना करवाना सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि अगर कोई अनुमत संख्या से ज्यादा शादी में भीड़ करता है, उस पर जुर्माना लगाया जाए. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चौधरी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन मीना, यूआईटी सचिव मेघराज मीना, सीओ सिटी सुभाष चंद्र शर्मा, सहायक कलक्टर बिन्दू खत्री, कोटगेट थानाधिकारी, यातायात निरीक्षक प्रदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी साथ रहे.